iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के इन एडिशन में जड़ा है इतने कैरेट सोना, कीमत एक नए घर के बराबर
iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max का डिजाइन रोलेक्स घड़ी मॉडल से लिया गया है. इस स्मार्टफोन का सनबर्स्ट पैटर्न 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड और 18 कैरेट रोज गोल्ड से डिजाइन किया गया है.
अपने कस्टम स्मार्टफोन डिजाइन के लिए पॉपुलर कंपनी Caviar ने iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन पेश किया है. महंगी और लग्जरी चीजों के शौकीन लोगों को लिए इसे बनाया गया है. इस फोन का डिजाइन रोलेक्स घड़ी मॉडल से लिया गया है. इस स्मार्टफोन का सनबर्स्ट पैटर्न 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड और 18 कैरेट रोज गोल्ड से डिजाइन किया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में.
इतनी है प्राइस
Rolex थीम पर बेस्ड iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन के कैवियार कलेक्शन की कीमत 6000 डॉलर यानि करीब 4,42,840 रुपये से लेकर 48,080 डॉलर यानि करीब 35,42,900 रुपये तक है. ये कीमत इसके टॉप वेरिएंट की है.
Apple iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 13 Pro में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है. वहीं, iPhone 13 Pro Max में 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2778x1284 पिक्सल है. ये डिस्प्ले प्रोमोशन टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं. ये स्मार्टफोन्स स्टेनलैस स्टील डिजाइन दिया है. Apple के ये दोनों स्मार्टफोन को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं. परफॉर्मेंस के लिए इनमें A15 बायोनिक चिप का यूज किया गया है. साथ ही इनमें 6 कोर CPU और 4 कोर GPU दिया है.
पानी में नहीं होंगे खराब
Apple के ये स्मार्टफोन्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, यानि पानी से इन्हें खतरा नहीं होगा. ये 6 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक काम करने में सक्षम होंगे. ये दोनों मॉडल ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबल हैं. Apple iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. सेल्फी के लिए भी इनमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Amazon Festival Offer: Google Pixel के फोन पर बंपर सेल, एमेजॉन पर हर मॉडल पर मिल रहा है डिस्काउंट