दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Apple की अपकमिंग iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग डेट को लेकर कई अपडेट्स सामने आए, लेकिन अब कंपनी ने आईफोन 13 सीरीज की लॉन्चिंग डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. कंपनी ने के मुताबिक ये सीरीज 14 सितंबर को लॉन्च की जाएगी. कंपनी हर साल सितंबर में ही अपनी लेटेस्ट सीरीज लॉन्च करती है, लेकिन पिछले साल कोरोना महामारी के चलते इसे अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब एक बार फिर कंपनी इसे सितंबर में पेश करने जा रही है. आइए जानते हैं इस लॉन्च इवेंट के बारे में.
वर्चुअल होगा इवेंट
Apple का 14 सितंबर को आयोजित होने वाला लॉन्च इवेंट वर्चुअल होगा, जिसका समय सुबह 10 बजे रखा गया है. ये लॉन्च इवेंट वर्चुअल तरीके से किया जाएगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग यूजर्स ऐपल की वेबसाइट और इसके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए देख सकेंगे. इसके अलावा Apple TV के जरिए यूजर्स iPhone, iPad, Mac पर भी ये इवेंट देख सकेंगे.
Apple iphone 13 Series
Apple iphone 13 सीरीज के तहत कंपनी iphone 13, iphone 13 pro, iphone 13 Pro Max और iphone 13 Mini को लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 13 के फेस आइडी फीचर में इस बार काफी बदलाव देखने को मिलेंगी. कंपनी इसमें एक खास तकनीक पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स मास्क लगाकर भी फोन को अनलॉक कर सकेंगे. साथ ही फॉग में या फिर धूप में अगर किसी ने चश्मा लगा रखा है तो भी फोन यूजर के चेहरे को पहचान कर फोन को अनलॉक कर देगा.
Watch Series 7
अपने लॉन्च इवेंट में Apple लेटेस्ट Watch Series 7 से भी पर्दा उठाएगी. इस वॉच में छोटे बेजेल्स और एक फ्लैट-किनारे वाले डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसमें एक छोटी S 7 चिप दी जा सकती है बड़ी बैटरी या अन्य कंपोनेंट्स के लिए ज्यादा स्पेस देती है. ये चिपसेट ताइवान की एएसई तकनीक द्वारा बनाया जाएगा. इस वॉच में कई नए वॉच फेस देखने को मिलेंगे.
Apple iPad mini 6
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple iPad mini 6 को लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके आगे के बेजेल्स अल्ट्रा-थिन होंगे. इसके कुछ फोटोज लीक हुए हैं जिससे पता चला है कि इस बार ऐपल अपने आईपैड में वॉल्यूम बटन को ऊपर की तरफ दे सकता है. साथ ही पावर बटन वॉल्यूम के बटन की दूसरी तरफ दिया जाएगा. इसका डिस्प्ले 9 इंच हो सकता है. ये A14 बॉयोनिक प्रोसेसर से लैस होगा. कई रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि कंपनी इसे 30 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है.
ये भी पढ़ें
Xiaomi का सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन इस दिन हो सकता है लॉन्च, सिर्फ 8 मिनट में होगा चार्ज
Smartphone Tips: स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर करते हैं ये गलतियां, जान लेंगे तो होगा फायदा