Apple iPhone 13 में आ रहा ये खास फीचर, मास्क या चश्मा लगाकर भी फोन होगा अनलॉक
Apple iPhone 13 स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी एक खास फीचर लेकर आ रही है, जिसकी मदद से यूजर्स मास्क और चश्मा लगाकर भी स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकेंगे. ये सीरीज 17 सितंबर को लॉन्च हो सकती है.
अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनी Apple अपनी iPhone 13 सीरीज को अगले महीने लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सीरीज 17 सितंबर को दस्तक दे सकती है. इस सीरीज के तहत कंपनी चार मॉडल्स को लॉन्च करेगी. इन स्मार्टफोन्स में कई धांसू फीचर्स लॉन्च किए जाएंगे. इसमें सबसे खास होगा फेस अनलॉक फीचर. कंपनी ऐसा फीचर लेकर आ रही है, जिसमें मास्क या फिर चश्मा लगाकर भी फोन अनलॉक हो जाएगा.
2 इवेंट में लॉन्च होंगे प्रोडक्ट्स
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Apple इस साल दो इवेंट आयोजित करेगी. जहां एक इवेंट सितंबर के दूसरे हफ्ते तो वहीं दूसरा इवेंट महीने के आखिर में आयोजित किया जा सकता है. लॉन्च इवेंट में कंपनी अपने AirPods और iPad से पर्दा उठा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस iphone 13 सीरीज में कंपनी iphone 13, iphone 13 pro, iphone 13 Pro Max और iphone 13 Mini को लॉन्च कर सकती है.
महंगे होंगे IPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन
खबरों के मुताबिक iPhone के कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में इजाफा हुआ है. इस वजह से ये काफी महंगे दाम में बेचे जाएंगे. इसलिए आईफोन लवर्स को iPhone 13 के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. दरअसल ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी यानी TSMC दुनिया की सबसे बड़ी चिप मेंकर कंपनी है. यही कंपनी Apple के लिए भी चिपसेट बनाती है. कंपनी पहले ही खुलासा कर चुकी है कि अपकमिंग सीरीज में Apple A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. TSMC ने 20 फीसदी तक प्राइस बढ़ा दिए गए हैं, जिससे जाहिर है iPhone 13 की कीमत भी ज्यादा होगी.
मिलेगा फास्ट 5G सपोर्ट
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 13 सीरीज को mmWave 5G का सपोर्ट मिल सकता है. कई देशों में इस साल तक mmWave 5G कवरेज मिलने लगेगी, जिससे iphone 13 के जरिए यूजर्स हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी का मजा ले पाएंगे. जानकारी के लिए बतादें कि mmWave नेटवर्क पर दूसरे 5G नेटवर्क की तुलना में फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है. लेकिन इसकी प्राइस भी ज्यादा होती है.
ऐसा होगा डिस्प्ले
Apple के ये आईफोन्स iOS 15, A15 bionic पर काम करेंगे. इनमें इमेज प्रोसेसिंग के लिए लिक्विड क्रिस्टल पॉलीमर सर्किट बोर्ड के अलावा नाइट मोड कैमरा दिया जा सकता है. इनमें नया Qualcomm X60 मॉडल और WiFi 6E सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दिया जा सकता है. इनमें 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
Xaiomi के इस 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रही 4500 तक की छूट, जानें स्पेसिफिकेशंस