दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Apple की आने वाली सीरीज iPhone 13 की लॉन्चिंग से पहले यूजर्स की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल iPhone 13 को बिना इन-डिस्प्ले टच आईडी सपोर्ट के साथ ही मार्केट में पेश किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple की तरफ से Touch ID की iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन में टेस्टिंग जरूर की जा रही है लेकिन माना जा रहा है कि iPhone 13 को टच आईडी सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. खबरों की मानें तो Apple की तरफ से iPhone 13 सीरीज के तहत चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, इसमें एक छोटा नॉच डिस्प्ले के साथ एक नया कैमरा सेटअप हो सकता है. आइए जानते हैं इसमें और क्या कुछ खास हो सकता है.
पहले से फास्ट होगी 5G की स्पीड
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 13 सीरीज को mmWave 5G का सपोर्ट मिल सकता है. कई देशों में इस साल तक mmWave 5G कवरेज मिलने लगेगी, जिससे iphone 13 के जरिए यूजर्स हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी का मजा ले पाएंगे. जानकारी के लिए बतादें कि mmWave नेटवर्क पर दूसरे 5G नेटवर्क की तुलना में फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है. लेकिन इसकी प्राइस भी ज्यादा होती है.
शानदार होंगे कैमरे
कंपनी के मुताबिक iPhone 13 के कैमरों को भी पिछले मॉडल्स के मुकाबले इंप्रूव किया गया है. फोन में सिनेमैटिक वीडियो नाम का एक नया रिकॉर्डिंग मोड दिया जाएगा, जो वीडियो में फोटो वाला बोकेह इफेक्ट लेकर आएगा. यही नहीं यूजर्स पोर्ट्रेट मोड की तरह अपनी विडियो को रिकार्ड करने के बाद उसमें ब्लर कितना रखना है ये भी चेंज कर सकेंगे.
ऐसा होगा डिस्प्ले
Apple के ये आईफोन्स iOS 15, A15 bionic पर काम करेंगे. इनमें इमेज प्रोसेसिंग के लिए लिक्विड क्रिस्टल पॉलीमर सर्किट बोर्ड के अलावा नाइट मोड कैमरा दिया जा सकता है. इनमें नया Qualcomm X60 मॉडल और WiFi 6E सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दिया जा सकता है. इनमें 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
Realme GT 5G समार्टफोन की पहली सेल आज, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 64 MP का है कैमरा