Apple iPhone 13 स्मार्टफोन सीरीज आने वाली 14 सितंबर को लॉन्च की जाएगी. आईफोन सीरीज का इसके शौकीन लोगों को सालभर से इंतजार रहता है. वहीं अब इस सीरीज की लॉन्चिंग से पहले Apple iPhone 14 की भी डिटेल्स सामने आने लगी हैं. टिपस्टर जॉन प्रोसेर ने आईफोन 14 के डिजाइन का खुलासा किया है. खबरों के मुताबिक यूजर्स के बीच आईफोन 13 के मुकाबले आईफोन 14 के लिए एक्साइटमेंट ज्यादा दिखाई दे रहा है. आइए इसकी और डिटेल्स जानते हैं.
मिलेंगे ये बदलाव
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Apple iPhone 14 के डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. Apple iPhone 14 में कंपनी बिना किसी नॉच के सामने की तरफ एक पंच-होल कैमरा दे सकती है. इसके अलावा फोन में रियर पैनल पर कोई कैमरा बंप नहीं देखने को मिलेगा. इसमें राउंड वॉल्यूम बटन देखने को मिल सकते हैं, जो कि iPhone 4 में दिए गए थे. लेकिन ध्यान रहे ये सिर्फ लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है, कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
ऐसा हो सकता है कैमरा
iPhone 14 में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट मिल सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके कैमरे के डिजाइन में भी बदलाव किए जाएंगे.
इन दोनों सीरीज में नहीं है ज्यादा चेंज
अगर Apple iPhone 13 की बात करें तो इसमें आईफोन 12 के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. ये बिल्कुल सेम दिखाई देते हैं. इनका डिजाइन और कैमरा लगभग एक जैसा ही है. माना जा रहा है कि इनकी कीमत में भी ज्यादा फर्क नहीं देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें
iPhone 13 Pro Max की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, जानें प्राइस से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
हो जाइए तैयार! इस दिन लॉन्च होने जा रही Apple iPhone 13 सीरीज, कंपनी ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट