iPhone 14 Max: एप्पल (Apple) इस साल अपने फ्लैगशिप आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series) की जगह एक नए मैक्स मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हांलाकि, एप्पल के इस नए फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. लेकिन इसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया पर आईफोन 14 मैक्स स्मार्टफोन (iPhone 14 Max Smartphone) के स्पेसीफिकेशन (Specification) और इसके दाम (Rate) को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है. 


कब लॉन्च होगा एप्पल आईफोन 14?


2022 में आईफोन (iPhone) का नया फोन किस दिन लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में बताना जल्दबाजी होगी. हमेशा से ही कंपनी अपने नए आईफोन सेट की लॉन्चिंग साल के अंत में करती आई है. इस साल भी कंपनी के नए सेट की लॉन्चिंग साल के अंत तक होने की उम्मीद है. लेकिन अगर हम हाल की लॉन्चिंग को देखें तो आईफोन 14 सीरीज ((iPhone 14 Series) को इस साल सितंबर महीने तक लॉन्च किया जा सकता है. एप्पल आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 मैक्स और आईफोन मैक्स प्रो समेत चार मॉडल लॉन्च करेगा. इन फोनस् के लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया पर इनके बारे में बहुत सी डीटेल पहले ही लीक हो चुकी है. 


iPhone 14 Max लीक हुई स्पेसिफिकेशन


टिप्स्टर सैम (@Shadow_Leak) ने ट्वीट कर आईफोन 14 मैक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डीटेल लीक की है। लीक के अनुसार, फ्लैगशिप फोन की डिस्पले 90Hz के साथ लॉन्च हो सकता है. मौजूदा आईफोन 13 स्मार्टफोन की स्क्रीन महज 60Hz है. वहीं ये फोन  6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मेमोरी दी जा सकती है. इस स्मार्टफोन में 6.688 इंच की OLED स्क्रीन दी सकती है. फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें दो 12 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं. आईफोन 14 मैक्स में फेस आईडी सेंसर की सुविधा दी जा सकती है. 


iPhone 14 Max लीक हुई कीमत 


टिपस्टर का दावा है कि iPhone 14 Max की कीमत 899 डॉलर होगी, जो भारत में  लगभग 69,180 रुपये के करीब होगी. भारत में इस डिवाइस की इतनी कीमत होने की उम्मीद नहीं है। उच्च आयात शुल्क, जीएसटी और अन्य चीजों के कारण अमेरिका और भारत के मूल्य निर्धारण में हमेशा एक बड़ा अंतर रहा है.  कंपनी संभावित रूप से बेस मॉडल के रूप में 128GB स्टोरेज की पेशकश करेगी, जो कि Apple ने iPhone 13 श्रृंखला के साथ शुरू की थी. लीक का दावा है कि बेस मॉडल 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अभी आधिकारिक तौर पर इस संबंध में  कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए आपको iPhone 14 की कीमत और फीचर्स के बारे में अधिक जानने के लिए कुछ और महीनों तक इंतजार करना होगा.


ये भी पढ़ेंः- 


Mobile Virus: अगर आपके मोबाइल फोन में वायरस है तो इस तरह मिलेंगे उसके संकेत, रिपोर्ट


Apple Watch के इस कमाल के फीचर ने बचाई हरियाणा के 1 शख्स की जान, जानिए क्या है खास और कैसे करता है काम