iPhone का क्रेज दुनियाभर के स्मार्टफोन यूजर्स में देखने को मिलता है. भारत में भी इस फोन के दीवानों की कीमत कम नहीं है. iPhone सीरीज के सभी फोन की डिमांड भारतीय बाजारों में खूब है. हालांकि iPhone की कीमत एक चिंता का विषय कई लोगों के लिए रहती है, लेकिन अगर आपको हम बताएं कि iPhone के दो ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनके दाम 30000 से भी कम हुए हैं तो शायद आपको यकीन न आए, लेकिन यह सच है.
iPhone के iPhone 7 और iPhone 7 Plus दो ऐसे स्मार्टफोन फोन है जो इस वक्त भारतीय बाजार में 30000 से भी कम दामों पर मिल रहे हैं. इन दोनों iPhone की कीमत में भारी कमी आई है. इस समय iPhone 7 का बेस वेरिएंट 26,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है तो वहीं iPhone 7 Plus लगभग 25000 रुपये या इससे कम में भी मिल रहा है. Flipkart Big Diwali Sale 2019 में यह दोनों फोन्स कई डिस्काउंट और ऑफर के साथ मिल रहे हैं. अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है तो यह फोन आपको 10 प्रतिशत और सस्ता मिलेगा.
बता दें कि Apple ने iPhone 7 को साल 2016 में लॉन्च किय़ा था. उस वक्त भारतीय बाजार में इसकी कीमत 60000 रुपये थी. यहां ये जानकारी भी दे दें कि iPhone 7 में iOS 13 का अपडेट आ चुका है. अब चुकि यह फोन काफी सस्ता मिल रहा है तो आइए एक बार फिर इसके फीचर्स के बारे में जान लें.
iPhone 7 के फीचर्स
आईफोन 7 में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग HD कैमरा और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इस फोन की स्क्रीन 4.7 इंच है.
iPhone 7 Plus के फीचर्स
इस फोन में दो रियर कैमरे लगे हैं. दोनो कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं. एक वाइड ऐंगल मॉड्यूल और दूसरा टेलिफोटो है. लेकिन दोनों आईफोन्स का कैमरा 7 मेगा पिक्सल का ही है. आईफोन 7 प्लस की स्क्रीन 5.5 इंच की है. आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस दोनों फोन ब्लैक कलर में भी उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें-
Maharashtra Exit Poll 2019: आज महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरने के देवेंद्र फडणवीस के टॉप 5 फैक्टर
Poll Of Polls: हरियाणा- महाराष्ट्र में बीजेपी के सिर बंधेगा जीत का सेहरा, फडणवीस और खट्टर फिर बैठेंगे कुर्सी पर