iPhone 8 और 8 प्लस की बैटरी iPhone 7 और 7 प्लस से भी कम!
![iPhone 8 और 8 प्लस की बैटरी iPhone 7 और 7 प्लस से भी कम! Apple Iphone 8 8 Plus Batteries Smaller Than Iphone 7 7 Plus Report iPhone 8 और 8 प्लस की बैटरी iPhone 7 और 7 प्लस से भी कम!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/13115636/iphone-8-plus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः एपल ने 12 सितंबर को अपना नया iPhone 8 और 8 प्लस लॉन्च किया. ये दोनों ही फोन पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 7 और 7 प्लस के अपग्रेडेट वर्जन है. आने वाले iPhone 8 और 8 प्लस की बैटरी उतनी ही देर चलेगी जितनी देर आईफोन 7 सीरीज की चलती है लेकिन टीना लिस्टिंग में नए iPhone 8 सीरीज की बैटरी को लेकर नई खबर सामने आई है.
टीना लिस्टिंग में सामने आया है कि नए iPhone 8 में 1,821mAh की बैटरी होगी वहीं आपको आईफोन 7 में ये 1,960mAh थी. अब बात आईफनो 8 प्लस की करें तो इसमें 2,675mAh की बैटरी है और आईफोन 7 प्लस में 2,900mAh की बैटरी दी गई थी. ऐसे में साफ है कि अपग्रेडेट वर्जन होने के बावजूद इसकी बैटरी पुराने वर्जन से कम है. हालांकि लॉन्च के वक्त एपल ने iPhone 8 सीरीज या आईफोन x की बैटरी कितनी है इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. ये बताया गया कि iPhone 8 सीरीज की बैटरी आईफोन 7 सीरीज जितना ही बैकअप देगी वहीं आईफोन x की बैटरी आईफोन 7 से दो घंटे ज्यादा देर तक का बैकअप देने में सक्षम है.
For those how cares about, Tenaa just confirmed #iPhone8 and #iPhone8Plus comes with 2GB and 3GB of RAM, reveals 1821mAh and 2675mAh battery pic.twitter.com/NnIvYkVuAk
— Steve H. (@OnLeaks) September 14, 2017
भारत में iPhone 8 और 8 प्लस 29 सितंबर से बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध होगा. इन दोनों आईफोन के दो मॉडल 64 जीबी और 256 जीबी लॉन्च किए गए हैं. iPhone 8 के 64 जीबी मॉडल की भारत में कीमत 64,000 रुपये होगी वहीं इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 77,000 होगी. इस बार कंपनी ने बेस मॉडल 64 जीबी रखा है. यानी की शुरु आती कीमत 64,000 रुपये होगी.
अब बात करते हैं iPhone 8 प्लस की. इसकी कीमत 73,000 रुपये से शुरु होगी. भारत में 64 जीबी मॉडल की कीमत 73,000 रुपये और 256 जीबी मॉडल की कीमत 86,000 रिपये होगी. दुनिया भर में एपल के नए आईफोन 22 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन भारत में ये 29 सितंबर को आएंगे.
iPhone 8 में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल डेन्सिटी 326 पीपीआई है. वहीं iPhone 8 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. कंपनी ने आईफोन के प्रोसेसर को अपग्रेड करते हुए इसमें A11 Bionic चिप दी है और इसके A10 से 70 फीसदी फास्ट होने का दावा किया जा रहा है.
स्मार्टफोन के 64GB और 256GB वैरिएंट्स को लॉन्च किया गया है दोनों में ही 2GB रैम उपलब्ध होंगे. एपल ने अपनी 8 सीरीज के साथ ही ग्लास बॉडी स्मार्टफोन्स का आगाज किया है. नई ग्लास बॉडी की मदद से iPhone 8 Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस बार कंपनी ने अपने तीनो आईफोन के दो ही मॉडल उतारे हैं. एक मॉडल 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा.
iPhone 8 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा ही दिया गया है. जबकि सेल्फी का बेहतर अनुभव देने के लिए iPhone 8 में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सबसे खास बात iPhone 8 और iPhone 8 प्लस के कैमरे की ये है कि इसमें लाइटनिंग पोट्रेट मोड दिए गए है. जिसका मतलब है कि तस्वीरें लेते वक्त आप बैग्राउंड की रोशनी को भी कंट्रोल कर सकेंगे. इस मोड के साथ iPhone 8 सबसे बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस देगा. iPhone 8 प्लस के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल लेंस रियर कैमरा है जो f/2.8 और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसके अलावा ये कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है.
वीडियो शूटिंग के मामले में iPhone 8 और 8 प्लस 4K 60 fps वीडियो शूट कर सकते है. ग्लास बॉडी और कुछ अन्य फीचर के अलावा iPhone 8 औऱ 8 प्लस काफी कुछ आईफोन 7 प्लस जैसे ही नजर आते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)