नई दिल्लीः एपल के आने वाले आईफोन 8 को लेकर अटकलों का बाजार गरम है. इस बीच फ्रेंच वेबसाइट mac4ever के मुताबिक करीब दो हफ्ते बाद यानि की 12 सितम्बर को आईफोन 8 लॉन्च होगा. इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि 22 सितम्बर से फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा.
हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा. आईफोन 8 को कंपनी का सबसे इनोवेटिव आईफोन होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है. साथ ही ये अबतक का सबसे मंहगा आईफोन होगा जिसकी कीमत करीब एक हज़ार डॉलर से शुरु होगी (65 ,000 रुपये ).
पिछली लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 5 .8 इंच OLED ग्लास वाली स्क्रीन होगी..आईफोन 8 ऐसा पहला फोन होगा जिसमे वायरलेस चार्जिंग संभव होगी वहीं 3D कैमरा होगा.
आईफोन 8 में एपल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक देगी या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है. रिपोर्ट के मुताबिक क्वालकॉम की इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट तकनीक की शिपिंग में देरी हो सकती है. ऐसे में उम्मीद है कि एपल टच आईडी सेंसर तकनीक आईफोन 8 में नहीं देगा.