6.1 इंच के LCD वेरिएंट वाला Apple iPhone 9 हुआ लीक
नई दिल्ली: एपल आईफोन 9 का लीक एक बार फिर सामने आया है. इस बार फोन का इमेज 6.1 इंच वाले एलसीडी वेरिएंट के साथ लीक हुआ है. लीक में सिंगल रियर कैमरे के बारे में खुलासा किया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि आईफोन 9 ग्लास और ब्लैक वेरिएंट में आएगा. इमेज को स्लैशलीक्स ने शेयर किया है.
ये पहला लीक नहीं है जिसमें 6.1 इंच वाले एलसीडी वेरिएंट के बारे में बताया गया है. लीक्स के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि आईफोन के इस वाले वेरिएंट की कीमत बाकी दो आईफोन X के वेरिएंट से कम होगी. हालांकि ये फुल स्क्रीन डिस्प्ले नॉच के साथ आएगा. इसका मतलब ये हुआ कि फोन के साइड में पतले बेजेल्स दिए जाएंगे तो वहीं स्मार्टफोन फ्रंट में फेस आइडी फीचर के साथ आएगा.
एपल आईफोन 9 और बजट आईफोन X सिंगल रियर कैमरे का साथ आएंगे. इसका मतलब ये हुआ कि 6.1 इंच वाला आईफोन 9 पहले वाले आईफोन 8 को रिप्लेस कर देगा. रिपोर्ट के अनुसार दोनों महंगे आईफोन X वाले वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा फीचर दिया जाएगा. आईफोन X में 5.8 इंच का स्क्रीन होगा जैसा 2017 वाले वेरिएंट में था. 2018 वाले आईफोन का डिस्प्ले बड़ा होगा जो 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा. दोनों में OLED टेकनॉल्जी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और बढ़ जाएगी. आईफोन X की कीमत 61,000 रुपये से लेकर 68,000 रुपये तक हो सकती है.
एपल इस साल आईफोन के वेरिएंट में डुअल सिम फीचर को भी लाने की बात कर रहा है जहां ये कहा जा रहा है कि 6.1 इंच वाले बजट LCD वेरिएंट में डुअल सिम की सुविदा दी जा सकती है. लेकन नए रिपोर्ट में ये कहा गया है कि फोन में डुअल सिम नहीं दिया जाएगा और सिर्फ चीन में ही इस फीचर को लॉन्च किया जाएगा जिसे सुनकर भारतीय यूजर्स थोड़ा निराश हो सकते हैं.