Apple iPhone में अब आएगा एंड्रॉयड का ये कॉमन फीचर
ये मुमकिन है कि भारत और चीन में भी डुअल सिम वाला आईफोन लॉन्च किया जा सकता है.
नई दिल्ली: जैसे जैसे हम एपल आईफोन X सीरीज 2018 के लॉन्च के करीब पहुंच रहे हैं वैसे वैसे इस स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स सामने आ रहे हैं जिसमें कई नए खुलासे किए जा रहे हैं. अब ये कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में नैनो डुअल सिम का ऑप्शन ला सकती है.
9to5Mac रिपोर्ट के अनुसार, iOS12.5 डेवलपर बीटा सेकेंड सिम स्टेटस और सेकेंड सिम ट्रे स्टेटस के साथ आता है. वहीं इसके साथ ये भी कहा जा रहा है कि तीन आईफोन में से एक डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा. वहीं इससे पहले ब्लूमबर्ग ने अपने रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि आईफोन X प्लस में और एलसीडी डिस्प्ले वाला बजट स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा. तो ये मुमकिन है कि भारत और चीन में भी डुअल सिम वाला आईफोन लॉन्च किया जा सकता है.
रिपोर्ट में ये बात भी कही गई थी कि एपल एक साथ तीन नए आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. जहां एक आईफोन की कीमत बेहद कम होने की उम्मीद है.