Apple iPhone SE 2 को इस साल के अंत में किया जा सकता है लॉन्च, ये होंगे फीचर्स
तीनों को लेकर ये कहा जा रहा था कि फोन में ज्यादा फीचर्स नहीं दिए गए हैं लेकिन फोन की कीमत काफी ज्यादा है. लेकिन हाल ही में आए रिपोर्ट में ये कहा गया कि आईफोन XR बाकी दो मॉडल से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और फोन की सेल में काफी बढ़ोतरी देखी गई है.
नई दिल्ली: एपल का अभी तक का सबसे मशहूर स्मार्टफोन आईफोन SE को अभी तक क्रिटिक्स और यूजर्स से मिली जुली राय मिली है. कारण है इसकी कीमत. हालांकि ये फोन तब मशहूर हुआ जब कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती की और अब ये फोन काफी सस्ता हो गया है. आईफोन SE के अगले मॉडल को लेकर काफी बातें हो रही थी लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि कंपनी इस योजना में है कि वो इस मॉडल के अगले वर्जन यानी की आईफोन SE 2 को इसी साल लॉन्च कर सकती है.
बता दें कि आईफोन की सेल में काफी कमी आई है जिसमें पिछले साल लॉन्च होने वाले आईफोन XS, XS मैक्स और XR शामिल थे. तीनों को लेकर ये कहा जा रहा था कि फोन में ज्यादा फीचर्स नहीं दिए गए हैं लेकिन फोन की कीमत काफी ज्यादा है. हाल ही में आए रिपोर्ट में ये कहा गया है कि आईफोन XR बाकी दो मॉडल से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और फोन की सेल में काफी बढ़ोतरी देखी गई है.
क्या हो सकते हैं फोन के स्पेक्स?
लीक्स में ये कहा गया है कि आईफोन SE में फुल स्क्रीन नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है. तो वहीं फोन में 4.2 इंच का डिस्प्ले भी दिया जा सकता है. कई एनालिस्ट का ये मानना है कि कंपनी जहां फोन में नॉच डिस्प्ले देगी ऐसे में फेस आईडी फीचर इस फोन में नहीं दिया जाएगा. फोन में A11 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है जो 3 जीबी रैम के साथ आएगा. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है.
वहीं फोन के दूसरे फीचर्स की अगर बात करें तो फोन में ग्लास बैक और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. कंपनी आईफोन SE 2 को अपने एनुअल इवेंट यानी की इसी साल सितंबर के महीने में लॉन्च कर सकती है.