नई दिल्ली: एपल ने साल 2018 में iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR को लॉन्च किया था. इसी के साथ एपल ने अपने कई मॉडल्स को बंद भी कर दिया. कंपनी ने एलान किया कि वो अब से आईफोन X, iPhone 6s, iPhone 6s Plus और iPhone SE को नहीं बेचेगा. कारण था इन फोन की कम डिमांड. लेकिन इसके ठीक बाद कंपनी ने आईफोन X को नवंबर और आईफोन SE को अब फिर से बेचना शुरू कर दिया. कंपनी अपने पुराने आईफोन SE मॉडल को फिर से वापस लेकर आ चुकी है.
मैक रूमर्स के अनुसार एपल ने अब SE को बेचना शुरू कर दिया है जहां फोन यूजर्स के लिए बेहतरीन डिस्काउंट पर उपलब्ध है. आईफोन SE के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,800 रुपये तो वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,300 रुपये है.
बता दें कि आईफोन SE को मार्च 2016 में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब ये फोन भारत में काफी कम कीमत यानी की 16,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. हार्डवेयर के मामले में फोन में 4 इंच का डिस्प्ले है. फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज है. फोन 12 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है. स्मार्टफोन में टच आईडी है तो वहीं फोन iOS 12 पर काम करता है. फोन की बैटरी 1624mAh की है.