Apple iPhone यूजर्स को मिला अभी तक का सबसे बड़ा व्हॉट्सएप अपडेट, कुछ ऐसे काम करता है ये फीचर
अगर व्हॉट्सएप लॉक भी हुआ तो फिर भी यूजर्स नोटिफिकेशन और कॉल का जवाब बिना व्हॉट्सएप खोले दे सकते हैं.
![Apple iPhone यूजर्स को मिला अभी तक का सबसे बड़ा व्हॉट्सएप अपडेट, कुछ ऐसे काम करता है ये फीचर Apple iPhone users get one of the biggest ever whatsapp feature: here's how it works Apple iPhone यूजर्स को मिला अभी तक का सबसे बड़ा व्हॉट्सएप अपडेट, कुछ ऐसे काम करता है ये फीचर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/22114144/whatsapp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: व्हॉट्सएप ने आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए नया अपडेट रोलआउट किया है जहां चैट की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है. लेटेस्ट अपडेट के बाद फेसबुक अधिकृत इंस्टैंट मैसेजिंग एप यूजर्स को फेस आईडी और टच आईडी फीचर देने जा रहा है जिससे आप एप को खोल पाएंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि ये कैसे मुमकिन होगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं.
1. सबसे पहले व्हॉट्सएप खोलें.
2. राइट कॉर्नर में सेटिंग्स पर क्लिक करें.
3. अकाउंट पर टैप करें.
4. प्राइवेसी खोले.
5. स्क्रीन लॉक पर क्लिक करें.
6. रिक्वायर फेस आइडी पर टॉगल करें.
ये सबकुछ करने के बाद आपके पास एक ऑप्शन आएगा कि आप एपल डिवाइस से फेस आईडी या टच आईडी के बारे में पूछना चाहते हैं. यहां चार ऑप्शन होंगे जहां लिखा होगा कि, 1 मिनट बाद, 15 मिनट बाद या 1 घंटे के बाद. इस प्रोटेक्शन वाले लेयर से आप एप को प्रोटेक्ट कर सकते हैं.
बता दें कि अगर व्हॉट्सएप लॉक भी हुआ तो फिर भी यूजर्स नोटिफिकेशन और कॉल का जवाब बिना व्हॉट्सएप खोले दे सकते हैं. वहीं ये बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फिलहाल iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन v 2.19.20. पर उपलब्ध है. हालांकि एंड्रॉयड यूजर्स को ये फीचर कब दिया जाएगा फिलहाल इकी जानकारी नहीं आई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)