नई दिल्लीः एपल आईफोन X भारत में शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर को दोपहर 12.31 बजे फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. लेकिन आईफोन X प्री ऑर्डर शुरु होने के आधे घंटे के भीतर आउट ऑफ स्टॉक हो गया.


फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आईफोन X का लिमिटेड स्टॉक ही उपलब्ध था. अब अगर कोई कस्टमर इस नए आईफोन की प्री बुकिंग करना चाहता है तो उसे अपनी ई-मेल आईडी की जानकारी देकर 'नेटिफाई मी' का विकल्प चुनना होगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट कस्टमर को यूनिट उपलब्ध होने पर जानकारी देगी. अभी ये साफ नहीं किया गया है आईफोन X की प्री-बुकिंग फिर कब शुरु होगी.


भारत में आईफोन X के 64 जीबी मॉडल की कीमत 89,000 रुपये और 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,02,000 रुपये होगी.


आईफोन X के स्पेसिफिकेशन


इसमें 5.8 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है जो कि बेजेल लेस स्क्रीन के साथ आता है. ये अब तक के किसी भी आईफोन से सबसे ज्यादा बड़ी स्क्रीन है. इससे पहले iPhone 7 प्लस में 5.5 इंच तक स्क्रीन ही दी गई है. एपल ने इसके सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है. जो 1125x2436 पिक्सल रिजॉल्यूशन औऱ 458 पिक्सल डेन्सिटी के साथ आता है. प्रोसेसर को अपग्रेड करते हुए इसमें A11 Bionic चिप दी है.


आईफोन X से टच आईडी को हटा दिया गया है और अब फेस आईडी ने इसकी जगह ले ली है . आईफोन X को देखकर ही अनलॉक किया जा सकता है. आईफोन X में होडफोन जैक नहीं होगा. ये पूरी तरह से वायरलेस है.


कैमरा की बात करें तो आईफोन X में आईफोन 8 प्लस की तरह इसमें भी 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो डुअल Ois के साथ आता है.इसका फ्रंट कैमरा लाइटनिंग पोट्रेट मोड के साथ आता है.