Apple iPhone X, Samsung Galaxy S9 और Xiaomi Mi 6 को हैकर्स ने किया हैक, मिले इतने लाख रुपये
Pwn2Tokyo एक सालाना हैकिंग कांटेस्ट जहां हैकर्स कई सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को हैक करने की कोशिश करते हैं इनमें एपल आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी एस9 और शाओमी मी6 शामिल है.
नई दिल्ली: आजकल के स्मार्टफोन वो तमाम जरूरी फीचर्स हैं जिसकी मदद से वो स्मार्टफोन एक यूजर के लिए काफी होता है. वहीं इन स्मार्टफोन्स में एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम भी होते हैं जो इन्हें एक पॉवर पैक मोबाइल डिवाइस बनाते हैं. लेकिन जब सिक्योरिटी की बात आती है तो ये स्मार्टफोन बिल्कुल फेल हो जाते हैं.
Pwn2Tokyo एक सालाना हैकिंग कॉन्टेस्ट है जहां हैकर्स कई सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को हैक करने की कोशिश करते हैं इनमें एपल आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी एस9 और शाओमी मी6 शामिल है. जीरो डेली इनिशिऐटिव के मुताबिक कुछ हैकर्स जो ‘Fluoroacetate’ नाम से वहां पहुंचे थे उन्होंने NFC चिप की मदद से शाओमी मी 6 को हैक कर लिया. बता दें कि इसके लिए हैकर्स को 21 लाख का ईनाम दिया गया.
Fluoroacetate ही वो इकलौती टीम है जिसने सैमसंग गैलेक्सी एस9 को भी हैक कर लिया. इसके लिए इस टीम को 36 लाख रुपये दिए गए. इसके बाद ये टीम एपल आईफोन X को भी हैक करने में सफल रही जिसके लिए टीम को 43 लाख रुपये का ईनाम दिया गया. बता दें कि ये इवेंट का पहला दिन था. आनेवाले समय में और भी फोन को हैक किया जा सकता है. वहीं पिछले साल इसी इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस8, हुवावे मेट 9 प्रो और एपल आईफोन 7 को हैक कर लिया गया था.