नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी एस 9 जब से लॉन्च हुआ है ट्विटर पर इस बात को लेकर जंग छिड़ गई है कि फोन में कोई भी ऐसा फीचर नहीं दिया गया है जिससे ये कहा जा सके ही नोट सीरीज का ये स्मार्टफोन दूसरे स्मार्टफोन्स से अलग है. वहीं कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि फोन में कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है बल्कि फोन के स्पेसिफेकेशन ठीक S9+ की तरह ही हैं. वहीं एक नए रिपोर्ट ने भी इन सब बातों पर मुहर लगा दी है. टॉम गाइड वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एपल आईफोन X ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को बेंचमार्क में पीछे छोड़ दिया है.
वेबसाइट ने कहा कि उसने 6 जीबी रैम वाले सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को आईफोन X के साथ टेस्ट किया जिसमें सैमसंग के मुकाबले आईफोन रेस में आगे निकल गया. गीकबेंच 4 में आईफोन X को कुल 10,357 प्वाइंट्स मिले तो वहीं गैलेक्सी नोट 9 को सिर्फ 8,876 प्वाइंट्स. बता दें कि इसमें वनप्लस को भी 9,008 प्वाइंट्स मिले. 3 डी ग्राफिक्स की अगर बात करें तो इसमें भी आईफोन X ने गैलेक्सी नोट 9 को पीछे छोड़ दिया. तो वहीं वनप्लस को दोनों से ज्यादा यानी की 5,124 स्कोर मिले. जबकि नोट 9 और आईफोन को 4,639 और 4,994 स्कोर मिले. गैलेक्सी नोट 9 को सिर्फ 3 प्वाइंट गैलेक्सी एस 9+ से मिले.
हालांकि स्क्रीन टेस्ट में नोट 9 से आईफोन X को पीछे छोड़ दिया. बता दें कि दोनों हैंडसेट एमोलेड स्क्रीन्स के साथ आते हैं. नोट 9 में एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया गया है. वहीं स्क्रीन ब्राइटनेस में नोट 9 आईफोन से आगे निकल गया.
बता दें कि बेंचमार्क सिर्फ हैंडसेट को परफॉर्मेंस को ही चेक नहीं करता बल्कि ये भी बताता है कि कौन से स्मार्टफोन अच्छा प्रदर्शन करता है. लेकिन इस टेस्ट से एक बात तो तय हो गई कि आईफोन X के मुकाबले नोट 9 सिर्फ बिजनेस यूजर्स के लिए ही है.