नई दिल्ली: आईफोन केस मेकर ओलिक्सार पहले ये ऐलान कर चुकी है कि एपल एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस वेरिएंट का नाम भी आईफोन X ही होगा जो 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा. बता दें कि आईफोन के इस अगले वर्जन को आधी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. फोर्ब्स के एक रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग एपल आईफोन X वेरिएंट में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा जिसकी कीमत तकरीबन 40,869 रुपये होगी. वहीं अगर हम टैक्स को मिला लें तो इस आईफोन की कीमत 50,000 रुपये होगी.


हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस डिवाइस का ऑफीशियल नाम क्या होगा लेकिन रिपोर्ट में इस बात की जानकारी जरूर दी जा रही है कि इस वेरिएंट में आईफोन X जैसा नॉच फीचर दिया जाएगा तो वहीं इसका डिस्प्ले भी थोड़ा बड़ा होगा. फोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस 5.79 x 2.81 इंच का होगा. डिवाइस बिल्कुल आईफोन X की तरह ही लगेगा. लेकिन इसमें कुछ फ्लैगशिप फीचर्स नहीं दिए जाएंगे. ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा जिसके बारे में ये कहा जा चुका है कि ये आईफोन एसई 2 को रिप्लेस करेगा.


स्पेसिफिकेशन


नए बजट आईफोन X में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा जो फेस आईडी को सपोर्ट करेगा तो वहीं इस फोन में किसी भी फिंगरप्रिंट की सुविधा नहीं दी जाएगी. फोन का डिस्प्ले OLED की बजाए LCD होगा. रियर की अगर बात करें तो ये आईफोन X की तरह स्टैंडर्ड सिंगल लेंस सेटअप और ग्लास पैनल होगा. डिवाइस वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा. हालांकि ये 3 डी टच को सपोर्ट नहीं करेगा.


बता दें कि एपल ने आईफोन SE2 को पूरी तरह से बंद कर दिया है. फोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार ओलिक्सार के पास फोन के लीक्स का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ऐसी कंपनिया फोन के लॉन्च होते ही फोन के केस को बनाना शुरू कर देती हैं.


जानकारी के अनुसार, ओलिक्सार ने अभी से ही 6.1इंच वाले आईफोन X वेरिएंट के केस को बनाना शुरू कर दिया है. पहले के रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया जा चुका है कि एपल आईफोन एसई 2 को मिनी आफोन X के रूप में बेचेगा जिसकी कीमत काफी कम होगी.