नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने एलान किया है कि अपकमिंग एपल आईफोन XR एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि जो भी लोग इस फोन को खरीदना चाहते हैं वो इस डिवाइस को प्री बुक कर सकते हैं वो भी सिर्फ 14,999 रुपये की कीमत पर. एयरटेल इस दौरान कई सारी ईएमआई की भी सुविधा दे रहा है. तो अगर आप आईफोन XR को अपना बनाते हैं तो आपको बिल्ट इन पोस्टपेड प्लान की सुविधा मिलेगी जो अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रीमियम बंडल्ड कंटेंट के साथ आएगा.


टेलीकॉम जाएंट ने कहा कि यूजर्स के पास डिवाइस 26 अक्टूबर से पहुंचना शुरू हो जाएगा. एपल ने कहा कि आईफोन XR साल 2018 का सबसे सस्ता मॉडल है जिसमें आईफोन XS और XS मैक्स के कई सारे प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं. बता दें कि कंपनी पहले ही आईफोन XS और मैक्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जिसके पीछे एलुमिनियम डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है.


डिवाइस में एपल का लेटेस्ट और सबसे पॉवरफुल SoC का इस्तेमाल किया गया है जो ए12 बायोनिक है. हालांकि फोन के पीछे कोई भी डुअल कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है. XR सिर्फ सिंगल कैमरा सेटअप के साथ आता है जो डायनमिक पोट्रेट खिंचने में मदद करता है. एपल डिवाइस को 6 रंगों में ला रहा है जिसमें सफेद, ब्लू, ब्लैक, पीला, कोलर और लाल रंग शामिल है. डिवाइस IP67 रेटिंग के साथ आता है और ये डुअल सिम सपोर्ट और ईसिम टेक्नॉलजी को सपोर्ट करता है.