Apple iPhone XS, iPhone XS Max के भारत में प्री ऑर्डर की शुरूआत आज से, ऐसे कर सकते हैं फोन बुक
आप एपल आईफोन XS या फिर आईफोन XS मैक्स को आज से कुछ प्लेटफॉर्मस के जरिए खरीद सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स में एयरटेल, रिलायंस जियो और फ्लिपकार्ट शामिल है.
नई दिल्ली: एपल आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स और आईफोन XR को इसी महीने लॉन्च गया था. लेकिन अब लोग इस फोन को अपना बनाने के लिए और इंतजार नहीं करना चाहते. इस हाय एंड स्मार्टफोन को एक उंचे दर्जे का स्मार्टफोन माना जा रहा है. तो वहीं आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स की सेल की शुरूआत इसी महीने के 28 तारीख से हो रही है. फोन को आज से यूजर्स प्री ऑर्डर कर सकते हैं.
तो अगर आप भी फोन को सबसे पहले अपना बनाना चाहते हैं तो आप एपल आईफोन XS या फिर आईफोन XS मैक्स को आज से कुछ प्लेटफॉर्मस के जरिए खरीद सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स में एयरटेल, रिलायंस जियो और फ्लिपकार्ट शामिल है.
आप इन प्लेटफॉर्म्स की मदद से आईफोन के दोनों मॉडल्स को प्री ऑर्डर कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन स्टोर्स रिलायंस जियो, एयरटेल और फ्लिपकार्ट प्री ऑर्डर करने पर नया फोन दे रहें हैं. इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले फोन की कुछ कीमत चुकानी होगी जिसके बाद वो फोन ईएमआई पर ले सकता है. ये सब करने के बाद यूजर्स के घर तक फोन की डिलीवरी पहुंच जाएगा.
एपल आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स कंपनी के सबसे महंगे डिवाइस है जिनकी शुरूआती कीमत यानी की 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है तोवहीं 512 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत 144,900 रुपये है. दोनों फोन तकरीबन एक जैसे हैं बस डिस्प्ले और बैटरी में फर्क है.