Apple iPhone XS, iPhone XS Max की आज है भारत में पहली सेल, यहां है पूरी जानकारी
आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स की सेल आज शाम 6 बजे से शुरू होगी. तो अगर आप बाहर नहीं जाना चाहते और फिर भी आईफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप क्रोमी की वेबसाइट पर जाकर फोन को खरीद सकते हैं. कंपनी पहले ही दोनों फोन को अपनी वेबसाइट पर बेच रही है.
नई दिल्ली: एपल ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स को इसी महीने लॉन्च किया था. लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था कि दोनों डिवाइस भारत में 28 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे. तो भारत के यूजर्स के आखिरकार वो दिन आज आ ही गया जहां वो आईफोन को अपना बना सकते हैं. भारत में दोनों फोन के प्री ऑर्डर फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, एयरटेल, रिलायंस जियो, क्रोमा जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स ले रहें हैं.
आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स की सेल आज शाम 6 बजे से शुरू होगी. तो अगर आप बाहर नहीं जाना चाहते और फिर भी आईफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप क्रोमी की वेबसाइट पर जाकर फोन को खरीद सकते हैं. कंपनी पहले ही दोनों फोन को अपनी वेबसाइट पर बेच रही है. रिटेलर दोनों डिवाइस के साथ कुछ ऑफर्स भी दे रहें हैं. कंपनी फोन के साथ ईएमआई की सुविधा भी दे रही है जो 4,499 से शुरू हो रही है. ऑफर सिटीबैंक और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए हैं. यूजर्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो, एयरटेल और पेटीएम मॉल भी दोनों स्मार्टफोन का प्री ऑर्डर ले रहें हैं. दूसरी तरफ ई कॉमर्स जाएंट फ्लिपकार्ट ने दोनों फोन के प्री ऑर्डर लेना बंद कर दिया है. एयरटेल की अगर बात करें तो ये आपके घर पर फोन को पहुंचाएगा. जो यूजर्स एयरटेल स्टोर से इस डिवाइस को बुक करेंगे उन्हें 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा. जबकि पेटीएम मॉल पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
आईफोन XS की कीमत 99,900 रुपये है जो 64 जीबी वेरिएंट में आता है वहीं 256 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट के लिए यूजर्स को 1,14900 रुपये और 1,34,900 रुपये देने होंगे. दूसरी तरफ आईफोन XSमैक्स की कीमत 1,09,900 रुपये है जो 64 जीबी वेरिएंट के साथ आता है. जबकि 256 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट के लिए यूजर्स को 1,24,900 रुपये और 1,44,900 रुपये चुकाने होंगे.
आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स में OLED डिस्प्ले की सुविधा दी गई है. आईफोन XS में 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है तो वहीं मैक्स में 6.5 इंच का स्क्रीन. डिवाइस में लेटेस्ट ए12 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो लेटेस्ट आईओएस 12 ऑपरटेटिंग सिस्टम पर काम करता है. स्मार्टफोन आईफी68 रेटिंग के साथ आता है. फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट हैं. डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.