एपल ने आज साल के सबसे बड़े इवेंट यानी की आईफोन लॉन्च इवेंट का आयोजन किया. कंपनी एपल वॉच सीरीज 4 से पर्दा उठा चुकी है. कीमत की बात करें तो वॉच सीरीज 3 की कीमत 279 डॉलर है. वहीं जीपीएस और सेलुलर के साथ 399 और 499 डॉलर. वहीं Apple iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR  की बात करें तो फोन में ए12 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोन 6 कोर प्रोसेसर जीपीयू और सीपीयू के साथ आता है. ए12 की मदद से हम एप्स को 30 प्रतिशत तेजी से लॉन्च कर सकते हैं.


तीनों स्मार्टफोन की अगर कीमत की बात करें तो:

  • iPhone Xs तीन वेरिएंट 64GB, 256GB और 512GB में आएगा जिसकी कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी- 99,900 रुपये

  • iPhone Xs मैक्स तीन वेरिएंट 64GB, 256GB और 512GB में आएगा जिसकी कीमत 1099 डॉलर से शुरू होगी- 1,09,900 रुपये

  • iPhone XR तीन वेरिएंट 64GB, 128GB और 256GB में आएगा जिसकी कीमत 749 डॉलर से शुरू होगी - 76,900 रुपये


बता दें कि फोन का प्री-ऑर्डर 14 सितंबर से शुरू होगा और इसकी डिलीवरी 21 सितंबर से की जाएगी. भारत में नए iPhone की शिपिंग 28 सितंबर से होगी.

लाइव इवेंट लिंक: https://www.apple.com/apple-events/september-2018/

Apple iPhone XS लॉन्च इवेंट 12 सितंबर 2018:



इमेज से जानिए आईफोन की पूरी जानकारी





  • फोन को डुअल सिम की मदद से चलाया जा सकता है.

  • एप्पल अपने नए iPhone में 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दे रही है

  • फोन का फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल और फ्लैश के साथ आता है.

  • Apple iPhone XS और  iPhone XS Max में डुअल कैमरा का इस्तेमाल किया गया है. फोन 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर और 12 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस के साथ आता है.

  • आईफोन 10s मैक्स में अभी तक की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है.

  • स्मार्ट एचडीआर कुछ इस तरह दिखेगा




  • फोन के कैमरे की जानकारी




  • रियल टाइम मशीन लर्निंग ए12 प्रोसेसर का हिस्सा है. जो एनीमोजी, फोटो और पोट्रेट के साथ आता है.






  • Apple iPhone XS, iPhone XS Max ए12 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोन 6 कोर प्रोसेसर जीपीयू और सीपीयू के साथ आता है. ए12 की मदद से हम एप्स को 30 प्रतिशत तेजी से लॉन्च कर सकते हैं.

  • Apple iPhone XS, iPhone XS Max के बारे में पूरी जानकारी नीचे




  • आईफोन 10s में सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है.

  •  आईफोन 10s के बारे में जानकारी दी जा रही है.




  • टिम कुक की स्टेज पर वापसी. आईफोन दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन.

  • एपल वॉच की सेल 21 सितंबर से


कीमत की बात करें तो वॉच सीरीज 3 की कीमत 279 डॉलर है. वहीं जीपीएस और सेलुलर के साथ 399 और 499 डॉलर.



  • वॉच सीरीज 4 में ECG फीचर लैस, बैटरी 18 घंटे का बैकअप देती है.

  • एपल वॉच सीरीज में 64 बिट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. वॉच में कई सारे नए सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया है.

  • एपल वॉच अब लो हार्ट रेट को भी डिटेक्ट कर लेगा.

  • फॉल डिटेक्शन फीचर की मदद से ये आपके कांटैक्ट को फटाफट मैसेज कर देगा और जानकारी दे देगा की आप खतरे में हैं.

  • अब गिरने पर भी एपल वॉच सीरीज 4 आपको जानकारी दे देगा.

  • एपल वॉच में इस बार 6 तरह के नए चेंजेस किए गए हैं.

  • एपल वॉच सीरीज 4 की स्क्रीन 30 प्रतिशत बड़ी है.




  • टिम कुक ने कहा एपल वॉच दुनिया का नबंर 1 वॉच है.

  • एपल ने एक शानदार वीडियो से इवेंट का आयोजन किया.




  • टिम कुक स्टेज पर आ चुके हैं. अपनी कंपनी और डिवाइस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसमें आईफोन, वॉच और आईपैड शामिल है.

  • स्टीव जॉब्स थिएटर में दूसरी बार इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. एपल पार्क के अंदर बने थिएटर में 500 लोगों की बैठने की जगह है. लेेटेस्ट लीक्स के अनुसार अभी भी ये कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 53 से 75 हजार रुपये के बीच होगी.

  • थिएटर के अंदर बैकग्राउंड में म्यूजिक बजना चालू हो गया है यानी कि इवेंट की शुरूआत कभी भी की जा सकती है.

  • लोगों के मन में अभी भी ये सवाल आ रहा है कि एपल आईफोन XS की कीमत कितनी होगी? क्या ये 80 हजार रुपये के नीचे होगा या उससे ऊपर? ये सबकुछ थोड़े देर में पता चल ही जाएगा.

  • लीक्स के अनुसार ये कहा जा रहा है कि 6.1 इंच वाला LCD स्क्रीन वाला आईफोन कई सारे रंगों में आएगा.

  • हम जल्द ही आपको एपल आईफोन, मैकबुक प्रो, एपल वॉच सीरीज के बारे में लेटेस्ट जानकारी देंगे. साथ ही एपल iOS 12 के रीलिज डेट के बारे में बताएगा.

  • स्टीव जॉब्स थिएटर के दरवाजे खुल चुके हैं. लोगों का अंदर आना जारी है. इवेंट को जल्द ही शुरू किया जा सकता है.

  • अगर आप अभी जुड़े हैं तो इवेंट को देखने के लिए यूजर्स एपल की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर अपने एपल डिवाइस यानी की आईफोन, आईपैड, आईपॉड, मैक पर भी सफारी ब्राउजर की मदद से देख सकते हैं. वहीं जिन लोगों को विंडोज 10 पीसी पर लाइव इवेंट देखना है वो एड्ज ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी है जो ये है कि एपल ने अपने लाइव इवेंट के इतिहास में पहली बार ये एलान किया है कि इवेंट को ट्विटर पर भी लाइव दिखाएगा.






  • यूजर्स आईफोन का लाइव इवेंट इस लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं . https://www.apple.com/apple-events/september-2018/

  • दूसरे डिवाइस के अलावा एपल आईपैड प्रो 12.9 (2018) भी लॉन्च करेगा. ये डिवाइस साल 2017 में लॉन्च हुए डिवाइस से ज्यादा खास है क्योंकि इसमें फेस आईडी और लैंडस्केप मोड का इस्तेमाल किया गया है. ये पतले बेजेल्स और फिजिकल होम बटन के साथ आएगा.