नई दिल्ली: अमेरिका के ओहियो में एक व्यक्ति के पॉकेट में रखे आईफोन XS मैक्स में अचानक आग लग गई और फोन पॉकेट में ही ब्लास्ट हो गया. आइड्रॉप न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति का नाम जे हिल्लर्ड है. व्यक्ति ने कहा कि, फोन को खरीदे हुए सिर्फ 3 हफ्ते ही हुए हैं जहां फोन पॉकेट में ही ब्लास्ट हो गया. घटना 12 दिसंबर की है जब हिल्लर्ड लंच ब्रेक में अपना लंच कर रहे थे तभी उन्हें कुछ अजीब से महक आने लगी. जैसे ही उन्होंने अपने पॉकेट की तरफ देखा तो उन्हें अपना चमड़ा जलने जैसा लगा जिसके बाद उनके पॉकेट से हरा और पीले रंग का धुंआ निकलने लगा.



हिल्लर्ड ने बताया कि, ' मुझे कमरे से तुरंत निकलना पड़ा क्योंकि कमरे के भीतर एक महिला मौजूद थी. इसके बाद मैं कमरे के बाहर गया और तुरंत मैंने अपना पैंट और जूता निकाला. इसके बाद कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने उसपर फायर एक्टिंग्विशर डाला जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक मेरी जांघ जल चुकी थी. मुझे कुछ अंदरूनी चोटें भी आई हैं.'





व्यक्ति ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी का जवाब इसपर ये आया कि वो मुझे नए फोन के बदले नए कपड़े देने को तैयार हैं. व्यक्ति ने वेबसाइट को बताया कि उन्होंने करीब 20 मिनट तक एपल स्टोर में जाकर सवालों के जवाब दिए तो वहीं 40 मिनट के इंतजार के बाद उनका फोन वापस किया गया. स्टोर मैनेजर ने व्यक्ति को कहा कि डिवाइस को पूरी तरह से जांचा जाएगा जिसके बाद ही उन्हें नया डिवाइस दिया जाएगा.


इसके बाद व्यक्ति ने एपल केयर में बात किया जहां उन्हें कई सारे फोटो शेयर करने पड़े जो फोन और उनके कपड़ों के थे. इन सब झंझटों के बाद उन्हें आखिरकार नया फोन दिया गया.