Apple iPhones के हैक होने का खतरा एंड्राइड से 167 गुना ज्यादा
रिपोर्ट के मुताबिक एंड्राइड स्मार्टफोन्स के मुकाबले iPhone के हैक होने का खतरा 167 गुना ज्यादा है. वॉट्सऐप के पेगासस मामले और अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए होने वाली जासूसी के कारण इसे गंभीर कहा जा सकता है.
अगर आप Apple iPhone इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. अभी हाल ही में एक रिपोर्ट कहा गया है कि Apple iPhone अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स की तुलना में सुरक्षित नहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एंड्राइड स्मार्टफोन्स के मुकाबले iPhone के हैक होने का खतरा 167 गुना ज्यादा है. वॉट्सऐप के पेगासस मामले और अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए होने वाली जासूसी के कारण इसे गंभीर कहा जा सकता है.
यूके की फोन केस बनाने वाली कंपनी Case.24 ने वहां के यूजर्स के द्वारा किए जाने वाले गूगल सर्च का महीने का सर्च वॉल्यूम डेटा कलेक्ट किया और उसे जारी किया. यह रिपोर्ट में यूजर्स द्वारा स्मार्टफोन ब्रैंड या किसी ऐप को हैक करने के तरीके पर थी. यूजर्स ने गूगल पर ऐसे तरीके सर्च किये थे.
कंपनी ने रिसर्च में यह जाना कि 10,040 यूजर्स गूगल पर 'how to hack iPhones' सर्च कर रहे थे। इतना ही नहीं इस सूची में दूसरा नाम सैमसंग कंपनी का भी था जिसे हैक करने के तरीके ढूंढने वाले यूजर्स की संख्या 700 थी. जबकि सबसे कम सर्च किए जाने वाले स्मार्टफोन्स ब्रैंड में सोनी, नोकिया और LG मोबाइल का नाम था.
बात ऐप्स की करें तो यूके में 12,310 यूजर्स ने किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने का तरीका सर्च था. इंस्टाग्राम के बाद इस लिस्ट में स्नैपचैट का नाम है. रिसर्च से जुड़े टेक एक्सपर्ट्स ने इससे होने वाले खतरे के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है. और साथ ही यह भी नहीं बताया कि आईफोन को हैक कैसे जाता है.
हालांकि, इन रिसर्च रिपोर्ट्स पर अभी पूरी तरह से भरोसा भी नहीं किया जा सकता. जबकि Apple ने इसी साल यूजर्स की सिक्यॉरिटी को मजबूत बनाने के लिए नया अपडेट जारी किया था. अपडेट में पाए गए बग्स को फिक्स किया गया है. ताकि आईफोन्स को हैकर्स से सेफ रखा जा सके.