नई दिल्लीः दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी और टेक जगत का सबसे बड़ा नाम एपल पहली भारत भारत में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रहा है. अमेरिकी टेक जाइंट एपल हैदराबाद के इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंन्फॉर्मेशन टेक्लनॉलजी में पहली बार इस साल कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रहा है. ये पहला ऐसा संस्था है जिससे एपल भारतीय बच्चों का सलेक्शन करेगा.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक आईआईआईटी हैदराबाद के प्लेसमेंट प्रमुख देवीप्रसाद ने कहा कि ''हम इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. एपल किस तरह के छात्रों की तलाश में है ये हम नहीं कह सकते लेकिन ये इस संस्थान के छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सबसे बेहतरीन मौका है.''
इसके अलावा गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और फिलिप्स जैसी बड़ी कंपनियों ने भी कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आवेदन किया है. यह प्लेसमेंट एपल कॉलेज के हैदराबाद और बेंगलूरू कैंपस से करेगी. कैंपस सलेक्शऩ दिसंबर में शुरु होगा. इसके लिए अलग-अलग ब्रांच से लगभग 350 छात्र रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इस साल कंपनियों का खास जोर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन के क्षेत्र में होगा.