नई दिल्ली: दुनिया के पांच सबसे बड़े स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को रैंकिंग में झटका लगा है. आईडीसी के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 के दूसरे क्वार्टर के ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में चीनी स्मार्टफोन मेकर हुवावे ने एपल को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ हुवावे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन वेंडर बन गया है.
साल 2010 के बाद हुवावे को दूसरा स्थान मिला है. इससे पहले उस साल मार्केट शेयर के मामले में एपल न तो पहले स्थान पर था और न ही दूसरे. साल 2018 के क्वार्टर 2 में 71.5 मिलियन यूनिट्स के साथ सैमसंग अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है. शिपमेंट में 10.4 प्रतिशत के नुकसान के बाद कंपनी पहले स्थान पर रहने में कामयाब रही. इससे इस बात का भी पता चलता है कि कंपनी की तरफ से करेंट फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस 9 मार्केट में उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहा है.
हुवावे को इस सूची में दूसरा स्थान मिला है जहां कंपनी 54.2 मिलियन शिपमेंट किया है. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एपल है जो 41.3 मिलियन के साथ तीसरे नंबर पर है. कंपनी को जहां 7 प्रतिशत का फायदा हुआ है तो वहीं हुवावे को 15.8 प्रतिशत का. शाओमी इस सूची में चौथे स्थान पर है जिसका शिपमेंट 31.9 मिलियन का है. इन तीन महीनों में कंपनी का मार्केट शेयर 9.3 प्रतिशत रहा. पांचवे स्थान पर चीनी कंपनी ओप्पो है जिसके मार्केट शेयर में 5.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
वर्ल्डवाइड मोबाइल डिवाइस ट्रैकर्स के वाइस प्रेसिडेंट रयान रीठ ने कहा कि हुवावे का प्रदर्शन लाजवाब रहा. उन्होंने आगे कहा कि पिछले दो क्वार्टर में हमनें देखा कि कैसे एपल अपने रिफ्रेश प्रोडक्ट्स के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रहा था. तो इसमें अब कुछ नहीं कहा जा सकता कि आनेवाले समय में यानी की साल 2018 में टॉप 5 कंपनियों की रैंकिंग में बदलाव होते रहेंगे. वहीं शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसी छोटी कंपनिया भी अपने कस्टमर बेस बढ़ा रही हैं जहां उन्हें अपने बजट स्मार्टफोन से काफी फायदा हो रहा है. तो आनेवाले समय में ऐसा भी हो सकता है टॉप 3 स्थान पर इन कंपनियों का कब्जा हो.