नई दिल्लीः एपल का बैटरी रिप्लेसमेंट शुरु हो चुका है. आईफोन 6, आईफोन 6s, आईफोन SE और आईफोन 7 की बैटरी एपल डिस्काउंट कीमत में रिप्लेस कर रहा है. एपल ने ये कदम बैटरी कंट्रोवर्सी के बाद उठाया है. जिसमें एपल ने माना था कि कंपनी खुद पुराने आईफोन्स की परफॉमेंस स्लो कर देती है. भारत में भी एपल ने बैटरी रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरु कर दी है. आप किसी भी एपल के ऑथराइड रिटेलर, आई वर्ल्ड से जाकर अपने आईफोन की बैटरी रिप्लेस करवा सकते हैं.


क्या होगी डिस्काउंटेड कीमत


अपनी गलती मानते हुए एपल ने बैटरी की कीमत कम करने का वादा किया था. अब आपको बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए 2000 रुपये और टैक्स देने होंगे जो पहले 6,500 रुपये और टैक्स थी.


कौन करा सकते है बैटरी रिप्लेस?

हर आईफोन यूजर जो आईफोन 6 या उससे ऊपर के मॉडल का इस्तेमाल कर रहा है वो एपल के बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम का फायदा ले सकता है. इससे पहले आईफोन यूजर्स को बैटरी रिप्लेस करान के लिए 6500 रुपये और टैक्स देना होता था तो अब महज 2000 रुपये + टैक्स दे कर आप बैटरी रिप्लेस करा सकते हैं.



खास बात ये है कि अगर आपका आईफोन वारंटी पीरियड में नहीं है तो भी आप बैटरी रिप्लेसमेंट पा सकते हैं. MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने बताया है कि आईफोन 6 और इससे ऊपर के मॉडल्स की बैटरी रिप्लेस करने पर किसी तरह के कोई सवाल स्टोर पर नहीं पूछे जाएंगे. आप इन आईफोन्स की बैटरी बदल सकेंगे.



बैटरी की स्थिति कैसे जांचें?
आपके आईफोन की बैटरी को रिप्लेसमेंट चाहिए या नहीं इसका पता आप अभी नहीं लगा सकते. हालांकि एपल ने कहा है कि इस साल की शुरुआत में ही कंपनी iOS अपडेट देगी जिसके जरिए बैटरी की हालत का सटीक तरीके से पता यूजर्स लगा सकेंगे. कंपनी के मुताबिक इस फीचर से 'बैटरी की हेल्थ ट्रांसपैरेंट हो सकेंगी.'



कब तक चलेगा बैटरी रिप्लेसमेंट कार्यक्रम


एपल का कहना है कि डिस्काउंट कीमत पर बैटरी रिप्लेसमेंट का ये प्रोग्राम दिसंबर 2018 तक चलेगा. लेकिन जैसा कि एपल पहले ही बता चुका है कि अभी उनके पास लिमिटेड बैटरी स्टॉक है ऐसे में हो सकता है कि बैटरी सप्लाई बीच में रुक जाए