नई दिल्लीः अमेरिकी टेक जाइंट एपल वीडियो स्ट्रीमिंग चैनल नेटफ्लिक्स खरीद सकती है. जिम सुवा और एशिया मर्चेंट नाम के दो सिटी अनालिस्ट्स का कहना है कि 40 फीसदी उम्मीद है कि एपल, नेटफ्लिक्स को खरीद सकता है. उन्होंने कहा कि दरअसल अमेरिका की नई टैक्स पॉलिसी के तहत एपल को अपने देश अमेरिका को लगभग 140 खरब रुपये (220 अरब डॉलर) लौटाने हैं.
कंपनी के पास लगभग 160 खरब रुपये (250 अरब डॉलर) हैं जो कि हर साल लगभग 31 खरब रुपये (50 अरब डॉलर) के हिसाब से बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि एपल अमेरिका में ज्यादा टैक्स होने की वजह से अपने देश में कैश लाने से बचती आई है.
गौरतलब है कि एपल की 90 फीसदी रकम विदेशों में है नई टैक्स पॉलिसी के बाद एपल दूसरे देशों से अपना कैश अमेरिका वापस ला सकती है.
बिनजेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक गानों, फिल्मों, टीवी कार्यक्रमों, एप के कलेक्शन रखने वाला एपल आईट्यून खासा लोकप्रिय हुआ. लेकिन अब ऑनलाइन मूवीज और टीवी सीरीज में नेटफ्लिक्स का दबदबा बढ़तासजा रहा है जिसे इस इस अधिग्रहण की खबर को और भी हवा मिल रही है.
हो जाइए साल के बड़े सौदे के लिए तैयार, एपल खरीद सकता है Netflix
ABP News Bureau
Updated at:
03 Jan 2018 10:55 PM (IST)
अमेरिकी टेक जाइंट एपल वीडियो स्ट्रीमिंग चैनल नेटफ्लिक्स खरीद सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -