नई दिल्ली: टेक कंपनियां अक्सर अपने चीजों को अच्छा बनाने और बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कई करोड़ों रुपये का निवेश करती हैं. इस मामले में एपल भी कुछ अलग नहीं है. हालांकि इस निवेश का खुलासा सबसे पहले Oregon Live ने किया. Oregon Live के अनुसार एपल सिर्फ पानी पर 60 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकी पानी के स्टोरेज से डेटा सेंटर्स को ठंडा रखा जा सके.
Oregon के Prineville एरिया में एपल के दो सेंटर हैं जहां पानी की मात्रा काफी ज्यादा चाहिए. इसका कारण है डेटा सेंटर्स को ठंडा रखना. बता दें कि साल 2016 में एपल ने 28 मिलियन गैलन पानी की इस्तेमाल किया था. एपल की वाइस प्रेसिडेंट लीसा जैक्सन ने कहा कि कंपनी को पानी की काफी जरूरत है क्योंकि कम्यूनिटी अब मौसम बदलाव की तैयारी कर रहा है.
वॉटर स्टोरेज फेसिलिटी को साल 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा. एपल इसमें अभी तक कुल 1 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुका है. एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल ने इस जगह को इसलिए चुना है ताकि टैक्स का फायदा हो सकते तो वहीं जमीन की भी कीमत काफी कम है. वहीं ठंडा रेगिस्तान होने की वजह से भी एपल को फायदा होगा. बता दें कि फेसबुक का डेटा सेंटर भी इसी एरिया में है.
वहीं एक और रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि कंपनी पर भारत में गिरते सेल को लेकर काफी दबाव है. जिसे देखते हुए ये कहा जा रहा है कि कंपनी के अधिकारी भारतीय सरकार से इस मामले को लेकर जल्द मुलाकात कर सकते हैं.