Apple launch event 2020: साल के तीसरे इवेंट में Apple ने लॉन्च किए ये गैजेट्स, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ
ऐपल ने कल रात साल का तीसरा इवेंट आयोजित किया. इसमें कंपनी ने अपनी पहली Mac chip से पर्दा उठाया. इसके अलावा भी कंपनी ने कई गैजेट्स लॉन्च किए हैं आइए उनके बारे में जानते हैं.
टेक जाएंट ऐपल ने कल रात साल का तीसरा इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट में कंपनी ने अपनी पहली Mac chip को लॉन्च किया. इसके अलावा कंपनी ने तीन नए Mac मॉडल्स की घोषणा की. इनमें MacBook Air के अलावा 13 इंच का MacBook Pro और ऐपल सिलीकोन चिप के साथ नया Mac Mini M1 शामिल हैं.
Mac chip M1 इस इवेंट में ऐपल ने Mac के लिए अपने प्रोसेसर की घोषणा की है. इसे M1 का नाम दिया है. नया ARM बेस्ड ऐपल सिलिकॉन प्रोसेसर पॉवर- पर- वॉट फोकस्ड है. ऐपल ने दावा किया है कि M1 चिप बाजार में सबसे इफेक्टिव चिप है. यह पांच नैनोमीटर प्रोसेसर पर बेस्ड है. कंपनी ने ऐपल द्वारा डिजाइन किए गए ग्राफिक्स प्रोसेसर को चिप के अंदर इंटिग्रेट किया है. कंपनी का कहना है कि डेवलपर्स ऐसे ऐप्स बना सकते हैं जो दोनों Intel बेस्ड और M1 बेस्ड Macs के साथ काम करें.
MacBook Air ऐपल के इस लॉन्च इवेंट में नए MacBook Air से भी पर्दा उठाया जो M1 चिपसेट के साथ आता है. कंपनी ने कहा कि नए MacBook Air में बेहतर प्रदर्शन, 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ है. नए MacBook Air में नया डिजाइन है. इसकी शुरुआती कीमत 92,900 रुपये है.
Mac Mini ऐपल ने नए Mac Mini की भी घोषणा की जो इसी M1 प्रोसेसर के साथ आता है. नए Mac Mini में तीन गुना तक तेज CPU परफॉर्मेंस और छह गुना तक बेहतर ग्राफिक्स हैं. अपडेटेड Mac Mini में ऑरिजनल के समान डिजाइन है लेकिन अंदर से इसमें कुछ चेंज हैं. इसमें दो यूएसबी पोर्ट हैं जो थंडरबोल्ट और यूएसबी चार को सपोर्ट करते हैं. नए Mac Mini की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है.
13 इंच का MacBook Pro इस इवेंट में नए MacBook Pro को भी उतारा गया. MacBook Pro में Apple M1 चिप है जिसमें 17 घंटे की बैटरी लाइफ और 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, जो Mac में सबसे लंबी बैटरी है. कंपनी का कहना है कि इसका 8 कोर CPU पिछले जनरेशन के 13 इंच वाले MacBook Pro के मुकाबले 2.8 गुना तेज परफॉर्मेंस देता है. नए MacBook Pro में दो यूएसबी पोर्ट हैं जो यूएसबी 4 और थंडरबोल्ट 4 को सपोर्ट करते हैं. इसमें बेहतर वेब कैमरा और माइक्रोफोन भी दिए गए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 122,900 रुपये है.
ये भी पढ़ें
सैमसंग नई ग्लैक्सी S21 सीरीज को वक्त से पहले करेगा लॉन्च, Xiaomi और Oppo से है कड़ा मुकाबला लॉन्च हुआ Nokia 8 v 5G UW स्मार्टफोन, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और किन स्मार्टफोन से होगी कड़ी टक्कर