Apple Launch Event 2021: अमेरिकी टेक जाएंट Apple अपना इस साल का दूसरा इवेंट आज आयोजित करने जा रही है. इस इवेंट में कंपनी अपने नए 14 और 16 इंच के MacBook Pro मॉडल पेश करेगी. इसके अलावा कंपनी नए AirPods से भी पर्दा उठा सकती है. माना जा रहा है कि इसमें रीडिजाइन किए गए मैक-मिनी भी पेश किए जा सकते हैं. कंपनी का ये इवेंट वर्चुअल होगा. आइए जानते हैं ये इवेंट कब होगा और इसे कहां देख सकते हैं. Apple ने इस इवेंट को 'Unleashed' टाइटल दिया है. इस इवेंट में Apple अपने नए 14 और 16 इंच के मैकबुक प्रो मॉडल को लॉन्च करेगी.
माना जा रहा है कि कंपनी एक मैक मिनी पर भी काम कर रहा है जिसमें M1X मैकबुक प्रो के समान 64GB रैम, 10-कोर CPU और 16 या 32 ग्राफिक्स कोर हैं. इस बीच, लीकर जॉन प्रॉसेर ने बताया है कि ऐप्पल का एम1एक्स-पावर्ड मैक मिनी भी नई पीढ़ी के टेक्नोलॉजी डिजाइन को पेश करेगी.
नए AirPods से भी उठेगा पर्दा
Apple के आज के इवेंट में नए AirPods 3 से भी पर्दा उठ सकता है. ये कंपनी के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के थर्ड जनेरेशन एयरपोड्स होंगे. इन AirPods का डिजाइन AirPods Pro जैसा हो सकता है. इसके केस को भी अलग लुक में पेश किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें