दुनिया भर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी Apple ने अपनी नई कोविड-19 स्क्रीनिंग वेबसाइट और CDC (सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल) की मदद से एक App लॉन्च की है. इस स्क्रीनिंग टूल का उद्देश्य कोरोना वायरस प्रकोप के बारे में अधिक से अधिक यूजर्स को जागरूक करना है.
App और वेबसाइट को सीडीसी, व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्क फोर्स और फेमा के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है. कोविड-19 स्क्रीनिंग App और वेबसाइट की मदद से यूजर्स इस वायरस से संबधित सवालों को पूछ सकते हैं. इस सवालों का जवाब CDC के एक्सपर्ट देते हैं.
इस App और वेबसाइट को लेकर Apple का कहना है, '' यूजर्स को कोविड-19 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब यहां पर मिलेंगे. इसके अलावा यूजर्स इस वायरस के बारे में अप-टू-डेट जानकारी सीखेंगे. जैसे कि हाथ धोने, बीमारी के लक्षण आदि.''
कोविड-19 के बारे में Apple के डिजिटल वॉयस असिस्टेंट सिरी से भी जानकारी नहीं मिलती है. Apple की ओर से कहा गया कि जब सिरी से पूछा गया कि मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे कोरोना वायरस है? तो सिरी ने सीडीसी से जुड़ी जानकारी दी. साथ ही App स्टोर पर उपलब्ध टेलीहेल्थ App को डाउनलोड करने का सुझाव दिया.
ये भी पढ़ें-
अगर आपके पास भी आते हैं ऐसे ई-मेल तो हो जाइये सावधान !
Samsung Galaxy Tab S6 Lite के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक