Apple ने iPhone 12 सीरीज़ के साथ लॉन्च की HomePod Mini, जानिए कितनी है कीमत और क्या है इसकी खासियत
होमपॉड मिनी एपल म्यूज़िक, एपल पोडकास्ट्स तो सपोर्ट करेगा ही साथ ही साथ ये थर्ड पार्टी सर्विसेज़ जैसे आईहार्ट रेडियो, ट्यून इन और अमेज़न म्यूज़िक को भी सपोर्ट करता है.
नई दिल्ली: टेक कंपनी एपल ने मंगलवार को मोस्ट अवेटेड आईफोन 12 सीरीज़ लॉन्च की. इस सीरीज़ में आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल है. खास बात ये है कि आईफोन 12 सीरीज़ के अलावा एपल ने इस बार होमपॉड मिनी भी लॉन्च की है, जो कि एक स्मार्ट स्पीकर है. कंपनी का कहना है कि होमपॉड मिनी में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये आपके कमरे के हिसाब से साउंड को ऑप्टिमाइज़ कर लेगा.
क्या है खासियत
होम पॉड मिनी की बॉडी फैब्रिक की है. स्पीकर के पास आईफोन ले जाते ही कनेक्ट हो जाएगा. एपल सिरी का मिलेगा सपोर्ट. यह स्पीकर आपके आईफोन को भी खोजने में सक्षम है. ये दो रंगों में उपलब्ध होगा, सफेद और स्पेस ग्रे में.
कंपनी के मुताबिक अगर आप दो होमपॉड मिनी डिवाइज़ को एक ही कमरे में रख देंगें तो ये खुद ही एक एक स्टीरियो जोड़ी के तौर पर काम करने लगेगा. होमपॉड मिनी की साउंड क्वालिटी को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इस पर काफी वक्त खर्च किया है.
होमपॉड मिनी एपल म्यूज़िक, एपल पोडकास्ट्स तो सपोर्ट करेगा ही साथ ही साथ ये थर्ड पार्टी सर्विसेज़ जैसे आईहार्ट रेडियो, ट्यून इन और अमेज़न म्यूज़िक को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें सिरी का खास तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
एपल ने दावा किया है कि होमपॉड मिनी के साथ सिरी का एक्सपीरियंस पहले से और बेहतर होगा. एपल का कहना है कि सिरी आपके परिवार के अन्य लोगों की आवाज़ों को भी पहचानेगा. इसमें कई तरह के स्मार्टहोम फीचर्स भी हैं.
कितनी है कीमत होमपॉड मिनी की अमेरिका में कीमत 99 डॉलर है और ये 6 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. एप्पल ने होमपॉड मिनी को भारत में भी लॉन्च करने का एलान किया है. भारत में इसकी कीमत 9,900 रुपये होगी.