नई दिल्लीः Apple ने WWDC 2020 में अपने अगले आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम iOS14 की घोषणा कर दी है. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को जल्द ही एपल के अन्य डिवाइस पर अपडेट दिए जाएंगे. एपल ने अपने नए iOS14 में होम स्क्रीन को पूरी तरह से री-डिजाइन किया है. कंपनी ने नए iOS14 अपडेट में App Library जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं. App Library के जरिए आईफोन के ऐप्स ऑटोमेटिक व्यवस्थित हो जाएंगे. आइए जानते हैं अन्य फीचर्स के बारे में जिन्हें iOS14 में इंट्रोड्यूस किया गया है.


ऐप लाइब्रेरी और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड


Apple के नए iOS14 में ऐप लाइब्रेरी के साथ साथ पिक्चर-इन-पिक्चर मोड दिया गया है. ऐप लाइब्रेरी के तहत आईफोन में ऐप्स को ऑर्गनाइज किया जा सकता है. वहीं पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर जो पहले ही आईपैड में दिया जाता रहा है. इसे अब आईफोन में भी दिया जा रही है. इसके तहत होम स्क्रीन पर किसी भी फ्लोटिंग विंडो में काम करते वक्त भी दूसरे छोटे विंडो में वीडियोज देख सकेंगे. मल्टी टास्किंग के लिए ये फीचर एपल डिवाइस के लिए फायदेमंद साबित होगा.



ट्रांस्लेट ऐप और मैसेज


ऐपल ने iOS 14 में एक नया ऐप भी लॉन्च किया है. जिसके जरिए अलग अलग भाषाओं का ट्रांसलेशन करना काफी आसान हो जाएगा. कंपनी के मुताबिक ये ऐप बिना इंटरनेट के भी काम करेगा. कंपनी का कहना है कि इसके निर्माण में ग्राहकों की प्राइवेसी पर पूरा ध्यान दिया गया है. वहीं iOS 14 के साथ ऐपल ने मैसेज के सेक्शन में कई बड़े बदलाव किए हैं. कंपनी ने इसमें काफी विकास कर वॉट्सऐप जैसा लुक देने की कोशिश की है. इसके साथ ही अब आईफोन युजर्स अपने मैसज ऐप में ग्रुप बना सकेंगे, जिसमें किसी जानकार को टैग भी किया जा सकता है.



अन्य फीचर्स


नए iOS 14 अपडेट सॉफ़्टवेयर के स्तर पर कई बदलाव किए गए हैं. जिनमें रिडिज़ाइन्ड स्क्रीन जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जिन्हें ऐप लाइब्रेरी कहा जाता है. iOS 14 के अपडेट के जरिए अलग-अलग पेज के लिए क्लीनर फीचर इंट्रोड्यूस किए गए हैं. नए अपडेट के माध्यम से एपल डिवाइस में विजेट के जरिए एप की साइज और लोकेशन कस्टमाइज किया जा सकता है. जैसे आप मौसम के बारे में जानकारी रखने वाले बॉक्स का आकार और उसकी लोकेशन बदल पाएंगे.



कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में एपल ने अपनी मेमोजी में भी बदलाव किए हैं. नए अपडेट में खास तौर पर फेस कवरिंग मेमोजी को इंट्रोड्यूस किया गाय है. इसके अलावा मैसेज पिन कॉन्टैक्ट और मेन्शन और इन लाइन रिप्लाई के जेस्चर में भी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.


यह भी पढ़ेंः


Oppo A11K स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, Realme Narzo 10A से होगा मुकाबला


249 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ये रिचार्ज प्लान हैं खास, रोजाना मिलता है डबल डेटा