कैलिफोर्निया:  एप्पल ने आईफोन के तीन नए मॉडल iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max लॉन्च कर दिए हैं. इस बार कंपनी ने फोन की शुरुआती कीमत में कटौती की है और iPhone 11 की कीमत 699 अमेरिकी डॉलर रखी है जो कि भारतीय रुपए में लगभग 50,228 रुपए है. कंपनी ने सबसे अधिक कीमत 11 Pro Max की रखी है. यह 1099 अमेरिकी डॉलर यानी 78,971 रुपए में मिलेगा. भारत में इस फोन को 20 सितंबर से खरीदा जा सकेगा. फोन की प्री-बुकिंग 13 सितंबर से शुरू होगी.


iPhone 11 की कीमत और फीचर्स

  1. आईफोन 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्‍प्‍ले है

  2. फोन 6 रंगों में उपलब्‍ध होगा

  3. आईफोन 11 में नाइट मोड भी है जो कम रोशनी में बेहतर तस्‍वीरें लेने में मदद करता है

  4. इसके डुअल कैमरा सेटअप में एक वाइड एंगल लेंस है जो 120 डिग्री फील्‍ड व्‍यू की तस्‍वीरें लेने में सक्षम है.

  5. कंपनी के अनुसार iPhone 11 का बैटरी बैकअप आईफोन XR की तुलना में एक घंटे ज्‍यादा है


apple iphone

आईफोन 11 Pro की कीमत और फीचर्स




  1. इस फोन की कीमत 999 अमेरिकी डॉलर यानी 71,786 रुपए रखी गई है

  2. आईफोन 11 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है

  3. आईफोन 11 प्रो में 5.8 इंच की स्‍क्रीन है

  4. इसमें  सुपर रेटिना डिस्‍प्‍ले दिया गया है

  5. आईफोन 11 Pro में 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा


Apple iphone

11 Pro Max की कीमत और फीचर्स 




  1. इसकी कीमत कंपनी ने 1099 अमेरिकी डॉलर यानी 78,971 रुपए रखी है.

  2. आईफोन 11 प्रो मैक्‍स में 6.5 इंच की सुपर रेटिना डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन है.

  3. आईफोन के पुराने मॉडल से इस फोन की बैटरी बैकअप 4-5 घंटे अधिक होगी.

  4. आईफोन 11 प्रो मैक्‍स में 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है.

  5. फोन के कैमरे- 12 MP का वाइड एंगल कैमरा, एक 12 MP का अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा भी है


apple iphone

यह भी पढ़ें-


Apple ने लॉन्च की iPhone 11 की नई सीरीज, करीब 50 हजार रुपए से कीमत की शुरुआत


IN PICS: Apple ने लॉन्च किए iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max, जानें फीचर्स और कीमतें