नई दिल्लीः Apple iPhone लवर्स का इंतजार आज खत्म हो गया. Apple ने अपने Hi Speed इवेंट के दौरान 5जी iPhone 12 सीरीज की लान्चिंग कर दी है. Apple ने अपने इस इवेंट में iPhone 12 सीरीज के चार फोन लॉन्च किए. इसमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं. इन सभी डिवाइसेज को एपल 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया.


iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max 128GB, 256GB, और 512GB मॉडल में ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पेसिबल ब्लू में उपलब्ध होंगे. भारत में ग्राहक iPhone 12 प्रो मैक्स को 129,900 रुपये में Apple.com, एपल स्टोर ऐप और एपल स्टोर स्थानों पर भी प्राप्त कर सकते हैं. iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max भी Apple अधिकृत रिसेलर्स और चुनिंदा कैरियर के माध्यम से उपलब्ध होंगे.


iPhone 12 Pro Max


Apple का iPhone 12 Pro Max मॉडल 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 1284 x 2778 pixels और 19.5:9 ratio में डिस्पले आ रहा है. यह 6 GB रैम के साथ तीन मैमोरी स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा. जिसमें 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM, 256GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM, 512GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM के वैरियंट शामिल हैं.


iPhone 12 Pro Max 12MP अल्ट्रावाइड + 12 वाइड एंगल लैंस + 12 टेलीफोटो लैंस के साथ लैश है. iPhone 12 Pro Max में डीप फ्यूजन कैमरा फीचर भी हैं. सेल्फी लवर के लिए इसमें 12 MP का वाइड एंगल लैंस कैमरा दिया गया है. अन्य फिचर्स में इसमें फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बैरोमीटर, सिरी नैचुरल लैंग्वेज कमांड और डिक्टेशन भी दिया गया है.


इसे भी पढ़ेंः
Apple ने iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max किया लॉन्च


लेटेस्ट फीचर्स के साथ खरीदें शानदार स्मार्ट फोन, कीमत 10 हजार से भी कम