नई दिल्ली: एपल ने नया आईपॉड टच लॉन्च किया है जिसमें ए10 फ्यूजन चिप का इस्तेमाल किया गया है. यहां यूजर्स को ग्रुप फेसटाइम फीचर मिलता है. आईपॉड टच तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी शामिल है. तीनों वेरिएंट की कीमत 18,900 रुपये, 28,900 रुपये और 38,900 रुपये. आईपॉड टच 6 कलर में आता है. स्पेस ग्रे, वाइट, गोल्ड, पिंक, ब्लू और रेड शामिल है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है कि भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा लेकिन इसे जून के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है.
आईपॉड में 4 इंच का डिस्प्ले और दो कैमरे दिए गए हैं. पहला कैमरा पीछे और दूसरा फ्रंट. रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल के कैमरे और फ्रंट कैमरा 1.2 मेगापिक्सल के साथ आता है.
बता दें कि इसमें लगा 10 फ्यूजन चिप गेमिंग परफॉर्मेंस और एर अनुभव को और बढ़ाता है. इसके अलावा एपल एआर एप्स की मदद से भी आईपॉड टच को बूस्ट करने की कोशिश कर रहा है.
4 साल के गैप के बाद एपल ने नया आईपॉड लॉन्च किया है. इससे पहले जुलाई 2015 में छठवां जेनरेशन आईपॉड टच लॉन्च किया गया था. हालांकि साल 2017 में कंपनी ने सभी आईपॉड मॉडल्स को खत्म कर दिया था.