Apple WWDC 2022: एपल ने लॉन्च किया M2 प्रोसेसर के साथ नया MacBook Air, जानें खासियत
Apple MacBook: एपल ने अपने एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस इवेंट के दौरान नए मैकबुक लॉन्च कर दिए हैं. जिसमें M2 चिपसेट दिए गए हैं.
Apple WWDC 2022: Apple ने एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट के दौरान कई बड़े बदलाव करते हुए अपने iPhone ग्राहकों के लिए iOS 16 पेश किया है. इसके साथ ही इस इवेंट में Apple ने अपने नए मैकबुक( MacBook) को भी लॉन्च किया है, जिसमें M2 प्रोसेसर दिया जा रहा है.
Apple के अनुसार उनका 5nm का डिज़ाइन किया गया M2 प्रोसेसर 25 बिलियन ट्रांजिस्टर के साथ Apple के सिलिकॉन की नेक्सट जेनरेशन है. बताया जा रहा है कि M2 प्रोसेसर 10-कोर GPU है और 8-कोर CPU पर रहता है. यह प्रोसेसर 24GB की unified मेमोरी को संभाल सकता है.
M1 से पावरफुल है M2 चिपसेट
Apple के अनुसार पीसी चिप्स और पुराने M1 की तुलना में M2 ज्यादा पावरफुल है. इवेंट के दौरान बताया गया कि यह M2 चिपसेट एक Dedicated Neural Engine है जो 8K वीडियो को सपोर्ट कर सकता है. फिलहाल Apple के MacBook Air को स्टारलाइट, मिडनाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में अवेलेबल किया जा रहा है. जिसमें दो थंडरबोल्ट पोर्ट्स दिए जा रहे हैं. वहीं Apple मैक बुक एयर को MagSafe से चार्ज किया जा सकता है.
मैकबुक एयर में मिलेगा लिक्विड रेटीना डिस्पले
Apple ने अपने इस मैकबुक एयर में लिक्विड रेटीना डिस्पले दिया है, जिसके साथ ही तीन माइक भी दिए जा रहे हैं. मैकबुक एयर की स्क्रीन साइज इज 13.6-इंच दी गई है. वहीं वीडियो कॉल के लिए 1080p का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं कंपनी के अनुसार इस मैकबुक एयर की बैटरी बैकअप 18 घंटे तक के वीडियो प्ले बैक के साथ आ रही है. जिसे 67-watt एडॉप्टर से चार्ज किया जा सकता है.
फिलहाल इसी M2 प्रोसेसर के साथ ही Apple ने MacBook Pro भी लॉन्च किया है. जिसका बैटरी बैकअप काफी बेहतर बनाया गया है. बता दें कि Apple के M2 प्रोसेसर के साथ Apple MacBook Air की कीमत 1099 अमेरिकी डॉलर से शुरू हो रही है, वहीं M2 चिपसेट के साथ आ रहे MacBook Pro की शुरूआती कीमत 1299 अमेरिकी डॉलर रखी गई है.
Apple मैकबुक की भारत में कीमत
Apple का कहना है कि नया मैकबुक एयर (MacBook Air) और 13 इंच का मैकबुक प्रो (MacBook Pro) अगले महीने चुनिंदा Apple अधिकृत रिटेलर के यहां उपलब्ध होगा. हालांकि कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है. M2 चिपसेट के साथ Apple का मैकबुक एयर 1,19,900 रुपये और शिक्षा के लिए 1,09,900 रुपये से शुरू है. एम2 के साथ 13 इंच का मैकबुक प्रो 1,29,900 रुपये और शिक्षा के लिए 1,19,900 रुपये से शुरू होता है. 35W डुअल USB-C पोर्ट पावर एडॉप्टर 5,800 रुपये में उपलब्ध होगा.
इसे भी पढ़ें: