एपल ने वॉच सीरीज 3 की कीमत में की कटौती, जानिए क्या हैं नए प्राइज
एपल की नई वॉच के आने से पुरानी एपल वॉच सीरीज 3 के दाम कम हो गए हैं. एपल सीरीज 3 वॉच की शुरुआत अब 28,900 रुपए से हो रही है
टेक जाइंट एपल ने अपने साल के सबसे बड़े इवेंट में अपनी नई स्मार्टवॉच एपल वॉच सीरीज 4 लॉन्च कर दी है. नई सीरीज के लॉन्च के साथ कंपनी ने अपनी पुरानी वॉच सीरीज 3 में कटौती भी की है. कंपनी के सीईओ ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि एपल वॉच दुनिया की नंबर एक स्मार्टवॉच है. एपल की यह नई वॉच लो हार्ट रेट, हार्ट रिदम और ECG जैसी खूबियों से लैस है. ECG यानि इलेक्ट्रोकॉर्डियो की मद्द से आप अपनी हार्ट हेल्थ को चेक कर सकते हैं. हालांकि इस वेरिएंट को अभी केवल अमेरिका के लिए लॉन्च किया गया है.
जब भी एपल का कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करता है तो वह उस पिछले साल या उसके पहले के प्रोडक्ट्स की कीमत में कटौती भी करता है. एपल की नई वॉच के आने से पुरानी वॉच के दामों में बड़ी कटौती हुई है. एपल सीरीज 3 वॉच की शुरुआत अब 28,900 रुपए से हो रही है. कंपनी ने पिछले साल ही एपल वॉच सीरीज 3 को 32,380 रुपए में लॉन्च किया था.
कीमत गिरने के बाद एपल वॉच सीरीज 3 जीपीएस 42mm अब 31,900 रुपए में मिल रही है. वहीं एपल वॉच सीरीज 3 जीपीएस 38mm वेरिएंट के जीपीएस+सेलुलर एडिशन की कीमत अब 39,080 रुपए है.
एपल की एपल वॉच नाइकी+ सीरीज 3 की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. एपल वॉच नाइकी+ सीरीज 3 के 38mm वेरिएंट की कीमत 28,900 हो गई है जबकि 42mm की कीमत 31,900 रुपए है. एपल वॉच नाइकी+ सीरीज 3 के 38mm वेरिएंट के जीपीएस+सेलुलर एडिशन की कीमत 37,900 रुपए और एपल वॉच नाइकी+ सीरीज 3 के 42mm वेरिएंट के जीपीएस+सेलुलर एडिशन की कीमत 40,900 रुपए है.
iPhone X, iPhone 8, iPhone 7, iPhone 6s की कीमत में की गई कटौती, 29,900 रुपये से शुरुआत