नई दिल्ली: एपल ने दो नए आईमैक लॉन्च कर दिए हैं. इसमें एक 21.5 इंच का iMac है जो रेटिना 4K डिस्प्ले के साथ आता है तो वहीं दूसरा 27 इंच का है जो 5K डिस्प्ले के साथ आता है. 21.5 इंच वाले आईमैक की शुरूआती कीमत 1,19,900 रुपये है तो वहीं 27 इंच वाले वर्जन की शुरूआत कीमत 1,69,900 रुपये है. दोनों अगले हफ्ते से एपल के अथॉराइज्ड रिसेलर्स पर उपलब्ध होंगे.
नया एपल आईमैक लाइनअप 8 कोर इंटेल 9वां जेनरेशन प्रोसेसर सपोर्ट करता है जो वेगा ग्राफिक्स ऑप्शन के साथ आता है. एपल ने कहा है कि दोनों मैक 2x परफॉर्मेंस बूस्ट देते हैं.
21.5 इंच वाले आईमैक में 8वां जेनरेश क्वाड कोर और पहली बार 6 कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. जो आपको 60 प्रतिशत फास्टर परफॉर्मेंस देता है. वहीं दूसरी तरफ 27 इंच वाला आईमैक भी 9वां जेनरेश, 6वां कोर और 8वां कोर प्रोसेसर के साथ आता है.
नया आईमैक 4K और 5K डिस्प्ले देता है जो 14,7 मिलियन पिकसल्स, 1 बिलियन कलर और 500 निट्स ब्राइटनेस देता है. यानी की 4K वीडियो को फुल रेजॉल्यूशन में एडिट किया जा सकता है.
नए आईमैक मैकओएस Mojave के साथ आता है या एपल का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है. कुछ और फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें डार्क मोड, स्टैक्स, फेस टाइम सपोर्ट ग्रुप कॉलिंग की सुविधा दी गई है. दोनों आईमैक को आज से एपल.कॉम से ऑर्डर कर सकते हैं तो वहीं एपल स्टोर एप से भी खरीद सकते हैं.