न्यूयॉर्क: एपल इस वीक बिल्कुल नए अंदाज में 16 इंच का MacBook Pro लॉन्च कर सकता है. इससे पहले 16 इंच के मैकबुक प्रो की लॉन्चिंग को लेकर काफी खबरें पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही हैं. 16 इंच के मैकबुक प्रो में एपल के डिफेक्टिव बटरफ्लाई कीबोर्ड के रहने की संभावना नहीं है. खबरों की मानें तो एपल इस मैकबुक प्रो की लॉन्चिंग से पहले प्राइवेट प्रेस ब्रीफिंग कर रहा है जिससे पता चलता है कि इसे एक वीक के अंदर लॉन्च किया जा सकता है.


इस नए मैकबुक में कीबोर्ड के अतिरिक्त 9th जेनरेशन सीपीयू और न्यू एएमडी जीपीयू के भी आने की संभावना है. मैकबुक के इस न्यू वर्जन में 'esc' की के फिर से लौटने की खबर है. इस की का प्रोग्रामर्स और राइटर्स काफी इस्तेमाल करते हैं.


16 इंच के इस MacBook Pro में 3072-1920 के रिजोल्यूशन रहने की खबर है. हालांकि, चर्चा है कि 16 इंच के आने वाले इस ब्रांड न्यू मैकबुक प्रो में वही सब फीचर्स होंगे जो 15 इंच वाले MacBook Pro में हैं. नए फीचर्स की बात करें तो इसमें न्यू सीजर स्विच कीबोर्ड, रीडिजाइंड टच बार और टच आईडी आ सकता है.


इसके साथ ही आपको जानकारी दें कि एपल ने हाल ही में Apple TV+ की सेवा शुरू की है. इसमें 99 रुपये महीने के चार्ज पर दर्शक पॉपुलर मूवी, शो और ओरिजनल टीवी प्रोग्राम देख सकेंगे. एपल अपने टीवी प्लस सर्विस के जरिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम को टक्कर देना चाहता है. यहां बता दें कि Apple TV+ की सेवा सिर्फ सिर्फ एपल डिवाइस तक ही लिमिटेड नहीं रहेगी. इसका लाभ यूजर्स कुछ एंड्राइड स्मार्ट टीवी पर भी उठा सकेंगे.


यह भी पढ़ें-


Samsung Galaxy S11 तीन साइज और 5 वेरिएंट में हो सकता है लॉन्च


YouTube पर चलाते हैं आप अपना चैनल तो आपके लिए है बड़ी खबर, जल्द बंद हो सकता है आपका चैनल