अमेरिकी टेक जाएंट Apple ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी नई iPhone सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने iPhone 13 सीरीज के साथ कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी पेश किए हैं. इस साल Apple अपने लॉन्च इवेंट में कुछ खास करता नजर आया. इवेंट के दौरान जब कंपनी के CEO टिम कुक नए प्रोडक्ट्स पेश करने के लिए आए तो एक म्यूजिक बजा और ये म्यूजिक भारत के पॉपुलर सॉन्ग 'दम मारो दम' गाने का था. इस इवेंट को वर्चुअली देख रहे यूजर्स ये म्यूजिक सुनते ही झूमने लगे, जिसके बारे में उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया.
दम मारो दम गाने का दिया है म्यूजिक
वहीं Apple ने अपने नए iPhones के लिए एक प्रमोश्नल वीडियो भी बनाया है, जिसमें भी 'दम मारो दम' गाने का म्यूजिक दिया गया है. इस वीडियो के iPhone 13 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बताया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस ऐपल की इस प्रमोश्नल वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. महज 12 घंटे में ये वीडियो करीब 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 13 स्मार्टफोन में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है. वहीं iPhone 13 Mini में 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है. ये डिस्प्ले HDR, ट्रू टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच को सपोर्ट करता है. इनमें एल्युमिनियम डिजाइन दिया गया है. ऐपल के ये दोनों स्मार्टफोन्स 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट से साथ पेश किए गए हैं. परफॉर्मेंस के लिए इनमें A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है. ये स्मार्टफोन्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, यानि ये पूरी तरह वाटरप्रूफ हैं. छह मीटर गहरे पानी में भी ये आधे घंटे तक काम करेंगे.
जबरदस्त है कैमरा
iPhone 13 और iPhone 13 Mini में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पहला वाइड और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल को सपोर्टेड है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वीडियो के लिए इसमें सिनेमैटिक मोड दिया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन्स प्रोडक्ट रेड, स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल हैं.
Apple iPhone 13 Mini की कीमत
Apple iPhone 13 Mini के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 99,900 रुपये तय की गई है.
Apple iPhone 13 की कीमत
Apple iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 109900 रुपये तय की गई है.
ये भी पढ़ें
Apple iPhone 13 Mini से लेकर iPhone 13 Pro Max तक, यहां जानें सभी मॉडल्स के हर वेरिएंट की कीमत
Apple Launch Event Highlights: iPhone 13 से लेकर iPad mini तक, जानें सभी के फीचर्स और कीमत