एपल की बजट सेगमेंट स्मार्टफोन बाजार पर नजर, iPhone 5S की कीमत होगी 15000 रुपये!
नई दिल्लीः अमेरिकी टेक कंपनी एपल जल्द ही भारत में आईफोन 5S की कीमत में बड़ी कटौती करने वाली है. चार साल पहले लॉन्च हुए आईफोन 5S की कीमत कंपनी 15000 रुपये कर सकती है. इसके साथ ही कंपनी आईफोन SE की कीमत में भी बड़ी कटौती कर सकती है.
अंग्रेजी अखबार इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक तीन इंडस्ट्री एक्जिक्यूटिव ने बताया कि आईफोन 5S की कीमत में कटौती होगी और इसकी नई कीमत 15000 रुपये होगी. जो कंपनी की ऑनलाइन मार्केट स्टैटजी का हिस्सा है. इसके जरिए कंपनी भारत के मिड-रेंज सेगमेंट पर जोर देगी. जिसपर आजकल चीनी स्मार्टफोन कंपनियों का कब्जा है.
सीनियर एक्जिक्यूटिव ने बताया कि इस बाबत कंपनी के सभी ऑफ रिटेलर्स को जानकारी दे दी गई है और ये ऑफर 'ऑनलाइन-ओनली' होगा. इस वक्त आईफोन 5S की कीमत 20000 रुपये है.
इस कदम के साथ आईफोन 5S की कड़ी टक्कर केवल ऑनलाइन बिकने वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरेला, शाओमी, लेनोवो, ओप्पो और सैमसंग से होगी. भारत में कुल आईफोन शिपमेंट में 20 प्रतिशत शेयर आईफोन 5S का है. 15,000 से 20,000 तक की कीमत के स्मार्टफोन सेगमेंट जनवरी-मार्च क्वार्टर के बीच 158% तक पहुंच चुके हैं. इस सेगमेंट के खास प्लेयर सैमसंग, ओप्पो, वीवो, जियोनी, शाओमी, मोटोरोला जैसी कंपनियां हैं.
भारत में एपल प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन में आता है . इस स्मार्टफोन सेगमेंट में भी 35% बढ़ोतरी हुई है जो मिड-रेंज सेगमेंट की तुलना में कम है. अब एपल भारत के मिड-रेंज सेगमेंट में भी पांव पसारने को तैयार है.