नई दिल्ली: जैसे ही एपल ने कल लॉन्च इवेंट में अपने लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स लाइनअप से पर्दा उठाया वैसे ही अब लोग पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन X की कीमतों को भी चेक करने लगे हैं. आईफोन ने कल अपने इवेंट में नए फोन उतारे जिसमें आईफोन XS, XS मैक्स और आईफोन XR शामिल है. लेकिन जैसे ही ये फोन लॉन्च किए गए कंपनी ने अपनी वेबसाइट से आईफोन X को हमेशा के लिए गायब कर दिया. इसका मतलब ये हुआ कि जब आप आईफोन X की कीमत में कमी आने का इंतजार कर रहे थे तभी कंपनी ने इतना बड़ा कदम उठाया. कंपनी ने आईफोन X की पहली सालगिरह से पहले ही आईफोन X को हमेशा के लिए खत्म कर दिया. यानी की आप फोन अब कभी नहीं खरीद सकते.


एपल की 10वीं सालगिरह के मौके पर लॉन्च होने वाला आईफोन भी इस दौरान गायब था जहां कंपनी ने नए आईफोन और उसकी कीमत का खुलासा किया. आईफोन X को पिछले साल ग्लोबली नवंबर 3 से उपलब्ध करवाना शुरू किया गया था. और अब ये फोन एपल की वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है. हालांकि एपल आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस अभी भी एपल की वेबसाइट पर दिख रहे हैं. बता दें कि दोनों आईफोन 8 के मॉडल्स को आईफोन X के साथ पिछले साल लॉन्च किया गया था.


लेटेस्ट आईफोन रेंज की अगर बात करें तो एपल अपना आईफोन 7 सीरीज, आईफोन 8 सीरीज और नए आईफोन XR के साथ आईफोन XS और XS मैक्स मॉडल्स को भी बेच रहा है. बता दें कि वेबसाइट पर आईफोन SE, आईफोन 6 और आईफोन 6S के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.


आईफोन ने अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर एक स्पेशल एडिशन फोन लॉन्च किया था. आईफोन X पहला ऐसा फोन था जिसने 1 लाख की कीमत को पार किया था. वहीं ये पहला फोन ऐसा था डिस्प्ले नॉच और फेसआइडी के साथ आया था. हालांकि एपल ने होम बटन को खत्म कर दिया था जबकि नए आईफोन फेसआइडी के साथ आते हैं. बता दें कि जिन आईफोन को एपल कंटीन्यू कर रहा है वो बिना हेडफोन जैक के साथ आते हैं.