नई दिल्लीः दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Apple के स्मार्टफोन को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. एप्पल के प्रोडक्ट की बाजार में अच्छी खासी डिमांड रहती है. एप्पल के मोबाइल डिजाइन, लुक और क्वैलिटी को लेकर जाने जाते हैं. इसके नई सीरीज और नए मॉडल के आने लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. एप्पल यूजरों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस साल एप्पल अपना नया iPhone 12 लॉन्च कर सकता है.


अक्टूबर में हो सकता है लॉन्च


मार्केट इंटेलिजेंस प्रोवाइडर TrendForce की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन का 12 सीरीज इस अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है. आईफोन ने इसके लिए चार मॉडल्स लाइनअप किए हैं. इसमें iPhone 12, iPhone 12 Max, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं. बताया गया है कि Apple ने रिटेल बॉक्स से वायर्ड हेडफ़ोन और पावर अडॉप्टर जैसे एक्सेसरीज़ को छोड़ने का फैसला किया है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि iPhone 12 सीरीज की कीमत iPhone 11 सीरीज की तुलना में अधिक हो सकती है.


TrendForce की एक रिपोर्ट बताती है कि 2020 के दूसरी तिमाही के अंत तक स्मार्टफोन के उत्पादन में साल-दर-साल (YoY) की गिरावट के बारे में बताया है. वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में Apple के iPhone उत्पादन में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसकी वजह से iPhone SE और iPhone 11 का उत्पादन बढ़ा है.


iPhone 12 के फीचर्स


रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफ़ोन को लचीले AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. जिसे A14 SoC प्रासेसर से संचालित किया जाएगा. इस iPhone में फेस आईडी लॉक की सुविधा भी दी जाएगी. iPhone 12 और iPhone 12 Max को 4GB LPDDR4X रैम और दो रियर कैमरा सेटअप सहित दो 12-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आने की उम्मीद है. वहीं कहा जाता है कि iPhone 12 प्रो और iPhone 12 Pro मैक्स 6GB LPDDR4X रैम के साथ आ सकते हैं और इसमें तीन 12-मेगापिक्सल सेंसर वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा.


iPhone 12 की कीमत


रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 12 की कीमत $ 699 (लगभग 51,200 रुपये) और 749 डॉलर (लगभग 54,800 रुपये) के बीच हो सकती है. जिसमें iPhone 12 Max की कीमत $ 799 (लगभग 58,500 रुपये) और 849 डॉलर (लगभग 62,200 रुपये) के बीच हो सकती है. iPhone 12 Pro की कीमत $ 1,049 (लगभग रु। 76,800) और $ 1,099 (लगभग रु। 80,500) के बीच हो सकती है. वहीं अंत में, iPhone 12 Pro Max $ 1,149 (लगभग रु। 84,100) से $ 1,199 (लगभग रु। 87,800) तक हो सकता है.


Apple के अक्टूबर में iPhone 12 सीरीज लॉन्च करने की उम्मीद है, हालांकि, कंपनी ने रिलीज की तारीख की पुष्टि नहीं की है.



इसे भी देखेंः
जब खरीदना हो 55 इंच का बिग साइज़ स्क्रीन स्मार्ट टीवी तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद



3GB RAM के साथ आते हैं ये शानदार स्मार्टफोन, जानिये कीमत और फीचर्स