प्रीमियम ब्रांड कंपनी Apple का 31 मार्च को एक इवेंट हो सकता है. इस इवेंट में कंपनी iphone Se-2 फोन लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोट के मुताबिक ये इवेंट इसलिए भी खास हो सकता है क्योंकि iphone Se-2 को कंपनी अफॉर्डेबल प्राइस में उतारेगी. कंपनी iphone Se-2 को iphone-9 के नाम से भी उतार सकती है.


जर्मन की एक वेबसाइट iPhone-ticker.de की एक रिपोर्ट के अनुसार Apple का मार्च के अंत में एक इवेंट होगा. हालांकि Apple ने अभी तक इस विषय में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. बता दें कि ओरिजनल iphone-Se को भी मार्च में ही Apple ने लॉन्च किया था.


रिपोर्ट में कहा गया है कि iphone-9 या iphone Se-2, 3 अप्रैल से मार्केट में लॉन्च होगा. अभी ये स्पष्ठ रूप से नहीं कहा जा सकता है कि iphone Se-2 या iphone-9 यूएस के साथ भारत में भी लॉन्च होगा की नहीं. हालांकि इस फोन को लेकर पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फोन की कीमत 399 डॉलर (करीब 29,000 रुपये) हो सकती है.


ये हो सकते हैं फोन के फीचर्स


रिपोर्ट के मुताबिक iphone-9 का डिजाइन iPhone 8 की तरह की हो सकता है. कंपनी इसे दो मॉडल में उतार सकती है. फोन में डिवाइस में पतले बैजल्स हो सकते हैं. फोन को 5.4 इंच ओर 4.7 इंच साइज में उतारा जा सकता है. फोन के पीछे की बॉडी में ग्लास लगा हो सकता है. इतना ही नहीं रिपोर्ट का दावा है कि फोन में iphone-11 की तरह ही A13 बायॉनिक चिपसेट लगा होगा. जिससे फोन की स्पीड तेज होगी. फोन के रियर में एक ही कैमरा लगा हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


MediaTek प्रोसेसर के साथ आ सकता है Samsung का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत


जानिए- WhatsApp के ऐसे सिक्योरिटी फीचर्स, जिनसे नहीं होगा आपका डेटा चोरी