ऐपल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और OLED स्क्रीन वाले दो आईफोन लॉन्च करेगा
पिछले साल ऐपल ने जो आईफोन लॉन्च किए उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई.
![ऐपल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और OLED स्क्रीन वाले दो आईफोन लॉन्च करेगा Apple might launch iPhone with Triple rear camera setup in 2019 ऐपल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और OLED स्क्रीन वाले दो आईफोन लॉन्च करेगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/09194331/apple.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेक जाइंट ऐपल के इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन्स में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन्स ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर के साथ आएंगे. इसके अलावा ऐपल एक की बजाए दो आईफोन्स में OLED स्क्रीन दे सकता है. OLED स्क्रीन वाले आईफोन्स में ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की जानकारी सामने आई है.
इसके अलावा OLED स्क्रीन वाले आईफोन्स में से एक का साइज 6.1 इंच हो सकता है, जबकि दूसरे आईफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. Macotakara की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन XS की तुलना में इस साल लॉन्च होने वाला आईफोन 0.15mm पतला होगा. इतना ही नहीं नए आईफोन में सैमसंग गैलेक्सी S10 Plus की तरह वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी मिल सकता है.
आईफोन को चार्ज करने के लिए ऐपल इस साल 18W का चार्जर भी दे सकता है. अभी तक आईफोन के साथ 5W का चार्जर ही दिया जाता है. रिपोर्ट में पहले से तेज प्रोसेसर होने का दावा भी सामने आया है.
पिछले साल ऐपल ने आईफोन XS, XS Max और XR लॉन्च किए थे. इस साल भी ऐपल आईफोन के तीन नए मॉडल लॉन्च करेगा. तीसरे मॉडल में ऐपल एलसीडी स्क्रीन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप का दे सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)