सभी स्तरों पर Apple Music की कीमत में की गई कटौती , अब 99 रुपये प्रति महीने से शुरूआत
नए 99 रुपये के एपल म्यूजिक के प्लान में कंपनी गूगल प्ले म्यूजिक, गाना, हंगामा म्यूजिक, जियोसावन, विंक और यूट्यूब म्यूजिक को टक्कर दे रही है. एमेजन म्यूजिक जो प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा है वो 129 रुपये प्रति महीने और एक साल के लिए 999 रुपये चार्ज करता है.
नई दिल्ली: एपल म्यूजिक ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन रेट को घटा दिया है. अब छात्रों के लिए इसकी कीमत 49 रुपये, 99 रुपये प्रति महीने और दूसरे लोगों के लिए 999 रुपये प्रति साल और 149 रुपये फैमली मेंबर्स के लिए. इस कदम को इसलिए उठाया गया है जिससे दूसरे म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस को टक्कर दिया जा सके. इससे पहले एपल म्यूजिक की कीमत 60 रुपये प्रति महीने, 120 रुपये प्रति महीने और 1200 रुपये सालाना थी. तो वहीं छात्रों, फैमली और दूसरों के लिए ये कीमत 190 रुपये प्रति महीने थी. यानी की अब हर प्लान में 18.33, 17.5 या 16.75 और 21.5 प्रतिशत की बचत हो रही है.
नए 99 रुपये के एपल म्यूजिक के प्लान में कंपनी गूगल प्ले म्यूजिक, गाना, हंगामा म्यूजिक, जियोसावन, विंक और यूट्यूब म्यूजिक को टक्कर दे रही है. वहीं इनके प्लान की भी कीमत 99 रुपये प्रति महीने है. इन 6 कंपनियों के प्लान में सिर्फ यूट्यूब म्यूजिक ही एक ऐसा है जो यूजर्स को 6 महीने के लिए सिर्फ 149 रुपये चार्ज करता है. अब जब एपल अपनी कीमत घटा रहा है स्पॉटीफाई इनमें से सबसे महंगी सर्विस दे रहा है. जिसमें 59 रुपये प्रति महीने जो छात्रों के लिए, 119 रुपये प्रति महीने और 1189 रुपये दूसरे यूजर्स के लिए है.
एमेजन म्यूजिक जो प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा है वो 129 रुपये प्रति महीने और एक साल के लिए 999 रुपये चार्ज करता है. अगर आप इसका एक महीने का प्लान लेते हैं तो आपको ये काफी महंगा पड़ेगा.
बता दें कि भारत के यूजर्स को देखते हुए सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस ने अपनी कीमत को घटा दिया है. जिससे यूजर्स इन सब्सक्रिप्शन प्लान को ले सकें.