नई दिल्ली: एपल को लेकर कई दिनों से ये खबर आ रही थी कि कंपनी OLED डिस्प्ले पैनल्स सप्लायर की खोज कर रहा है. एक ताजा रिपोर्ट की अगर माने तो एपल ने एलजी से इस साल के आईफोन के लिए OLED पैनल्स मंगवाए हैं. ऑर्डर का मकसद सैमसंग पर ज्यादा निर्भर नहीं होना है. एलजी 30 लाख से लेकर 40 लाख तक OLED डिस्प्ले देगा और तकरीबन 1 करोड़ एलसीडी डिस्प्ले. एलजी, एपल के सबसे बड़े मॉडल का डिस्प्ले बनाएगा जो सस्ता भी होगा.


DigiTimes की रिपोर्ट के अनुसार एलजी इस साल एपल के लिए 30 से 40 लाख तक OLED डिस्प्ले बनाएगा. इन डिस्प्ले में 6.5 इंच का आईफोन X वाले वेरिएंट का भी डिस्प्ले शामिल होगा. बता दें कि सैमसंग भी OLED डिस्प्ले को बना रहा है लेकिन इस साल एपल को सैमसंग के अलावा कोई दूसरा सप्लायर चाहिए था जो भारी मात्रा में उसे OLED पैनल्स बनाकर दे दे. और इसमें दूसरा सप्लायर उसे एलजी के रूप में मिला. बता दें कि सैमसंग इस साल एपल के लिए 70 लाख OLED पैनल का निर्माण कर रहा है.

एलजी ने अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने हुए कहा है कि वो 2019 तक 10 लाख OLED यूनिट्स को निर्माण करना शुरू कर देगा. बता दें कि एलजी 20 लाख LCD डिस्प्ले यूनिट्स को भी तैयार कर रहा है जिसे आईफोन के सबसे सस्ते वाले मॉडल में इस्तेमाल किया जाएगा.

एपल इस साल तीन वेरिएंट लॉन्च करने वाला है जिसमें एक वेरिएंट 6.1 इंच का डिस्प्ले वेरिएंट होगा तो वहीं दूसरा 5.8 इंच का एपल का अगला मॉडल होगा. तीसरा मॉडल आईफोन X होगा जो 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा. कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप पर भी काम कर ही है जो रियर और एआर कैपेबिलिटी के साथ आएगा. साथ में फोन बैटरी लाइफ के साथ डुअल सिम फंक्शन पर भी काम करने की योजना बना रही है.