टेक जाइंट एपल जल्द ही अपने यूजर्स को एक नया तोहफा देने वाला है. दरअसल एमेजन प्राइम की तर्ज पर चलते हुए एपल भी अपने यूजर्स को एक ही सब्सक्रिप्शन में टेलीविजन शोज, म्यूजिक सर्विस, मैगजीन आर्टिकल मुहैया करवाने की तैयारी कर रहा है. एमजेन प्राइम की सर्विस में भी यूजर्स को एक ही सब्सक्रिप्शन में वीडियो, म्यूजिक और न्यूज का ऑफर मिलता है. इससे पहले सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि किस तरह एपल वीडियो, न्यूज, म्यूजिक और आई क्लाउड को एक साथ लाने की तैयारी कर रहा है.
हालांकि अब तक यह बात सामने नहीं आ पाई है कि एपल एक ही सब्सक्रिप्शन वाली सर्विस को कब लॉन्च करेगा. जून 2018 में एपल ने ओपरा विनफ्रे के साथ वीडियोज की एक डील साइन की है.
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की उम्मीद जताई जा रहा है कि साल 2019 में एपल वीडियो सीरीज जारी कर सकता है. पिछले काफी वक्त से ही एपल की वीडियो सर्विस के बारे में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन अभी तक लॉन्च की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.
ऐसा अनुमान है कि कमाई में बढ़ोतरी के जरिए से नई सर्विस एपल के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. पिछले कुछ वक्त में एपल सर्विसेज के रेवेन्यू में भी तेजी देखने को मिली हैं.